13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दंपती का शव मिलने से सनसनी

सिलीगुड़ी. मां दुर्गा के चौथे स्वरूप कुष्मांडा की पूजा के दिन बंद कमरे से एक दंपती का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी. यह घटना भक्तिनगर थाना अंतर्गत आसिघर पुलिस चौकी इलाके के वार्ड नंबर 37 स्थित सुकांत नगर, चयन पाड़ा की है. दुर्गोत्सव के अब मात्र एक दिन बचे हैं. लोग […]

सिलीगुड़ी. मां दुर्गा के चौथे स्वरूप कुष्मांडा की पूजा के दिन बंद कमरे से एक दंपती का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी. यह घटना भक्तिनगर थाना अंतर्गत आसिघर पुलिस चौकी इलाके के वार्ड नंबर 37 स्थित सुकांत नगर, चयन पाड़ा की है. दुर्गोत्सव के अब मात्र एक दिन बचे हैं. लोग पूजा मनाने की रणनीति बनाने में मग्न है.

इसी बीच बुधवार की सुबह आंख खुलते ही चयन पाड़ा के लोगों को एक दंपती की मौत की खबर ने हैरत में डाल दिया. पुलिस ने मृत दंपती की पहचान अतुल सरकार(45) और पुर्णिमा सरकार(35) के रूप में की है. पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद इस घटना को हत्या aऔर आत्महत्या का मामला करार दिया है. घटना की विस्तृत जानकारी खोद निकालने के लिये पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.


स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार करीब एक माह पहले ही दोनों चयन पाड़ा इलाके में रहने आये थे. स्थानीय निवासी मंटू साहा के घर में यहलोग किराये पर रहते थे. अ???तुल और पुर्णिमा की इससे पहले भी शादी हो चुकी है. अतुल ने अपनी पहली पत्नी और पुर्णिमा ने अपने पहले पति को छोड़ कर एक वर्ष पहले ही शादी की. मृत अतुल का असली घर नदिया बताया गया है, जबकि पुर्णिमा गंगारामपुर की रहनेवाली थी. पुर्णिमा को उसके पहले पति से एक बेटा और एक बेटी है. अपनी दस वर्षीय बेटी को साथ लेकर पुर्णिमा अतुल के साथ सिलीगुड़ी के निकट चयनपाड़ा में रहती थी जबकि उसका बेटा गंगारामपुर में ही रहता है. बुधवार को पुर्णिमा अपनी बेटी और पति अतुल के साथ गंगारामपुर जाने वाली थी. आज सुबह उसकी बेटी ने ही पड़ोसियों को इस घटना की जानकारी दी.

मिली जानकारी के अनुसार अतुल और पुर्णिमा के बीच नोंक-झोंक काफी कम हुआ करती थी. यह जरूर है कि पिछले दो दिनों से गंगारामपुर जाने को लेकर दोनों में विवाद जारी था. मंगलवार की रात भी दोनों में काफी झगड़ा हुआ था. अपने मम्मी-पापा को झगड़ते देखकर बेटी मकान मालिक मंटू साहा के घर में सो गयी. सुबह उठकर जब दरवाजा खोला तो पिता को पंखे से लटका हुआ पाया और उसकी मम्मी बिस्तर पर बेजान पड़ी थी. उसने सबसे पहले अपने मकान मालिक को घटना की जानकारी दी. धीरे-धीरे इलाके के लोग वहां इकट्ठा हो गये. उसके बाद घटना की जानकारी आसिघर पुलिस चौकी को दी गयी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को बरामद किया. घटना स्थल का बारिकी से मुआयना करने के बाद पुलिस ने दंपती के शव को पोस्टमार्टम के लिये उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है.

आसिघर थाने की पुलिस ने प्राथमिक जांच के आधार पर बताया कि महिला के गले पर एक काला निशान पाया गया है. लगता है उसका गला घोंटा गया हो. पुरूष के शव पंखे से लटकता पाया गया है. पुलिस का अनुमान है कि किसी बात पर काफी बहस होने पर अतुल ने पहले पुर्णिमा की गला दबाकर हत्या की, फिर स्वयं पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने स्वत: संज्ञान के तहत अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर लिया है आर इस गुत्थी को सुलझाने में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें