मालदा शहर के बालुचर की घटना
मालदा : सरस्वती पूजा की रात को मालदा शहर के उत्तर बालुचर इलाके के महानंदा स्थित साहापुर पुल पर सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गयी. मृतक छात्रों की शिनाख्त प्रशांत राय (22) और मृन्मय राय (23) के के रूप में हुई है. प्रशांत महेशमाटी रायपाड़ा इलाके का रहनेवाला था. प्रशांत मालदा कॉलेज के पहले वर्ष के कला विभाग का छात्र था, वहीं मृन्मय शहर के दो नंबर गवर्नमेंट कॉलोनी इलाके का रहनेवाला था. वह एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र था. दोनों छात्रों की मौत से इलाकों में शोक की लहर दौड़ गयी.
दोनों अपने-अपने परिवार के इकलौते बेटे थे. सरस्वती पूजा की रात को दोनों दोस्त ओल्ड मालदा थाना के मंगलबाड़ी इलाके से एक बाइक से अपने घर लौट रहे थे. बाइक प्रशांत चला रहा था व पीछे मृन्मय बैठा था. मालदा शहर में घुसने के क्रम में साहापुर पुल के सामने अचानक बाइक अनियंत्रित होकर एक कंक्रीट के खंभे से जा टकरायी. घटनास्थल पर ही प्रशांत की मौत हो गयी. खून से लथपथ व बेहोशी की हालत में स्थानीय लोगों ने मृन्मय राय को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया. आज सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास मालदा मेडिकल कॉलेज व असपताल में मृन्मय की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कोहरे के बीच बाइक तेज रफ्तार से आकर पुल के एक कंक्रीट के खंभे को धक्का मार दिया.
बाइक से दोनों 20 मीटर दूर जाकर गिरे. प्रशांत के पिता प्रदीप राय अपने बेटे की मौत से पूरी तरह से टूट गये हैं. उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी बेटे को बाइक देना नहीं चाहा था. बेटे की जिद के कारण उसे बाइक दे दिया. वहीं बाइक बेटे की जान ले लेगी, किसे पता था. मृन्मय के पिता मणीशंकर राय ने कहा कि उन्होंने बेटे से जल्द घर लौटने को कहा था. रात साढ़े 11 बजे के आसपास उन्होंने बेटे को फोन किया. उसका मोबाइल बज रहा था. एक अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि उनका बेटा दुर्घटना का शिकार हुआ है.
मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने कहा कि मृन्मय को कोलकाता ले जाना होगा, लेकिन सुबह होते होते सब खत्म हो गया था. पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने कहा कि लड़कों ने हेलमेट नहीं पहनी थी, अगर उन्होंने हेलमेट पहन रखी होती, तो उनकी जान बच सकती थी. दोनों के सिर पर गहरी चोट लगने से ही मौत हुई है.