23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तरपत्र लीक करने के आरोप में शिक्षक समेत चार गिरफ्तार

शनिवार रात परीक्षा का उत्तरपत्र लीक करनेवाला गिरोह धराया गिरोह में एक शिक्षक समेत चार भाई शामिल मालदा : राज्य सरकार की विभिन्न नियुक्ति परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को पैसे लेकर उत्तरपत्र (ऐंस्वर शीट) देने के आरोप में एक स्कूल शिक्षक समेत चार भाइयों को गिरफ्तार किया गया. रविवार को जिले में पंचायत सहायक पद के […]

शनिवार रात परीक्षा का उत्तरपत्र लीक करनेवाला गिरोह धराया
गिरोह में एक शिक्षक समेत चार भाई शामिल
मालदा : राज्य सरकार की विभिन्न नियुक्ति परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को पैसे लेकर उत्तरपत्र (ऐंस्वर शीट) देने के आरोप में एक स्कूल शिक्षक समेत चार भाइयों को गिरफ्तार किया गया. रविवार को जिले में पंचायत सहायक पद के लिए नियुक्ति परीक्षा से ठीक पहले, शनिवार रात को इस गिरोह को पकड़ा गया. घटना कालियाचक थाने की उत्तर लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत के चामा टोला गांव की है. मोथाबाड़ी चौकी पुलिस ने चारों आरोपियों को गांव में स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार सिराजुल इस्लाम, एकरामुल हक, वजीर अली और मसूद राना विश्वास को रविवार को पुलिस ने मालदा सीजेएम अदालत में पेश किया. गिरफ्तार आरोपियों की जमानत की अर्जी रद्द करते हुए अदालत ने इन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया. चारों के खिलाफ आइपीसी की धारा 420, 425, 468 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से चार मोबाइल और सन 2012 की प्राथमिक टेट परीक्षा के कुछ ओरिजनल एडमिट कार्ड और मार्कशीट बरामद की गयी है. रविवार को मालदा जिले में पंचायत सहायक पद की परीक्षा थी. इस परीक्षा का उत्तर-पत्र मोबाइल के माध्यम से कुछ परीक्षार्थियों तक भेजने की तैयारी ये लोग कर रहे थे. सिराजुल और उसके भाई के इस गोरखधंधे की पुलिस को भनक लग गयी. इसके बाद पुलिस ने चामा टोला गांव में अभियान चलाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार मसूद राना विश्वास उत्तर लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत के नूरपुर भक्त टोला प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है.
बाकी तीनों भाई भी ठीक-ठाक पढ़े लिखे हैं. रविवार सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक मालदा जिले के 120 खाली पड़े पंचायत सहायक पदों के लिए परीक्षा हुई. जिले के विभिन्न स्कूलों में परीक्षा केन्द्र रखा गया था. शनिवार रात को आरोपी अपने घर में परीक्षा का उत्तर-पत्र हासिल कर उसे मोबाइल के जरिये कुछ परीक्षार्थियों तक भेजने की तैयारी में लगे हुए थे. इसके लिए कई परीक्षार्थियों से मोटी रकम ली गयी थी. जालसाजी के इस धंधे से और कौन लोग जुड़े हुए हैं, पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है.
मोथाबाड़ी चौकी के ओसी राम प्रसाद चाकलादार ने बताया कि पैसे के बदले कुछ परीक्षार्थियों को उत्तर-पत्र दिये जाने के षड‍्यंत्र की जानकारी पुलिस को मिली थी. इसी सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. अदालत से पुलिस को इनकी दस दिन की रिमांड मिली है. हिरासत के दौरान आरोपियों से इस संबंध में विस्तृत पूछताछ की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें