सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की विधान नगर थाना पुलिस ने फिर से 87 गायों को सीमा पार पहुंचने से बचा लिया. अग्रिम जानकारी के तहत मंगलवार की देर रात विधान नगर थाने की पुलिस ने एक अभियान चलाकर गायों से लदे दो ट्रक को जब्त किया है. इन दोनों ट्रक से कुल 87 गाय बरामद हुए हैं. जब्त पशुओं की कीमत बीस लाख के करीब आंकी जा रही है.
विधान नगर थाने की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात दो गायों से लदे दो ट्रकों विधान नगर के रास्ते गुजरने की जानकारी पहले ही पुलिस को मिल चुकी थी. इस जानकारी के तहत पुलिस ने एक जाल बिछाया और तस्करों सहित दोनों ट्रकों को पकड़ लिया. इस अभियान में पुलिस ने कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो लोग गाड़ी के चालक हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में पंकज बसाक(38), मुहम्मद जुबेर(28), मुहम्मद फिरोज(20) और मुहम्मद हसीब(26) शामिल है. इनमें से पंकज उत्तर दिनाजपुर जिले का निवासी है जबकि जुबेर बिहार का रहने वाला है. इन सभी पशुओं को दालखोला से ट्रक में लाद कर कूचबिहार के रास्ते असम ले जाना था. असम के धुबड़ी से इन सभी गायों को सीमा पार बांग्लादेश तस्करी करने की योजना थी.
विधान नगर थाना प्रभारी तपन दास ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि कुल 87 गायों के साथ मंगलवार की देर रात दो ट्रक को कब्जे में लिया गया है. इसके साथ चार लोगों की गिरफ्तारी भी हुयी है. चारों आरोपियों को बुधवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर दिया है.