मालदा: 2009 में प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को रद्द कर फिर से नये सिरे से परीक्षा लिया जायेगा. यह परीक्षा दो मार्च को होगा. सोमवार को इसकी जानकारी मालदा जिले के जिला प्राथमिक शिक्षा संसद के अध्यक्ष सपन मिश्र ने दी. उन्होंने कहा कि नयी सरकार के आने के पहले 2009 में 1381 प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा ली गयी थी.
उक्त परीक्षा में बहुत सारी गड़बड़ियां पायी गयी हैं. 2012 में फिर से परीक्षा लेने की तैयारी के समय हाईकोर्ट में एक मामला दायर हो गया था. दो साल तक मामला चलने के बाद हाईकोर्ट ने फिर से परीक्षा लेने का निर्देश दिया है.
उक्त परीक्षा में पुराने उम्मीदवार को परीक्षा देने का मौका मिलेगा. पुरानी पद्धति से ही परीक्षा ली जायेगी. सभी को नये सिरे से एडमिड कार्ड दिया जायेगा. सात लोगों की कमेटी इस परीक्षा को संचालित करेगी. परीक्षा 50 नंबर का होगा. उन्होंने कहा कि मालदा में 3231 शिक्षक का पद खाली पड़ा हुआ है.