आसनसोल : 14 फरवरी को दुर्गापुर में आयोजित होने वाले माटी उत्सव व 15 को छात्र युवा सम्मेलन की सफलता के लिए रविवार को तृणमूल भवन में कृषिमंत्री मलय घटक की अध्यक्षता में बैठक हुई. एडीडीए के चेयरमैन निखिल बनर्जी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष बी शिवदासन उर्फ दासू, विधायक सोहराब अली, विधायक विधान उपाध्याय, एमएमआइसी अभिजीत घटक, एमएमआइसी अनिमेष दास, अल्पना बनर्जी, प्रभात चटर्जी, बबीता दास, अशोक रूद्र, गुरुदास चटर्जी, पवित्र माजी, प्रबोध राय, उत्पल सिन्हा, उत्पल सेन, अबू कानेन शादाब, लवली राय, गुलाम रसूक आदि मौजूद थे.
मंत्री श्री घटक ने कहा कि 14 को माटी उत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी. छात्र युवा सम्मेलन में भी वे रहेगी. इसकी सफलता के लिए व्यापक तैयारी करनी होगी. जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री दासू ने बताया कि दोनों कार्यक्रमों को सफल बनाने पर जोर दिया गया. छात्र युवा सम्मेलन में 50 हजार से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे.
थामा तृणमूल का दामन
वार्ड संख्या 20 स्थित उषाग्राम ग्लास फैक्टरी के पास जीवन दत्त व रंगा सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस, माकपा व भाकपा के 110 समर्थकों ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा. पार्टी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष बी शिवदासन उर्फ दासू, एमएमआइसी अभिजीत घटक, पार्षद गुरुदास चटर्जी उर्फ रॉकेट, दयामय राय, उत्पल सिन्हा, बच्चू राय चौधरी, विवेक बनर्जी आदि मौजूद थे.