सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी का एक और युवक ऑनलाइन फ्रॉड के फंदे में फंस कर 20 हजार रुपये गंवा चुका है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिलीगुड़ी के महानंदापाड़ा निवासी सौगत राय को इस बार ठगी का शिकार होना पड़ा है. श्री राय का यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में बचत खाता है.
इसी खाते से 20 हजार रुपये उड़ा लिये गये हैं. इसको लेकर श्री राय ने सिलीगुड़ी थाने के साइबर सेल में एक शिकायत भी दर्ज करा दी है. भुक्तभोगी सौगत राय ने बताया है कि यूनाइटेड बैंक के अधिकारी कहने वाले राहुल मुखर्जी नामक एक सख्श ने शाम को करीब छह बजे फोन कर कहा कि उनका डेविड तथा एटीएम कार्ड सस्पेंड कर दिया गया है और इसको चालू करने के लिए आधार कार्ड तथा वोटर कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी. इसे यूनाइटेड बैंक के उस ब्रांच में जमा कराना होगा जहां उनका खाता है. जब तक आप इसे जमा नहीं करा देते, तब तक आपका एटीएम कार्ड सस्पेंड रहेगा.
श्री राय ने आगे कहा कि सामने वाले सख्श ने आगे कहा कि इस प्रक्रिया में कई दिन लग सकते हैं. इसलिए वह अपने एटीएम कार्ड का नंबर बता दें तो उनके कार्ड को फिर से चालू कर दिया जायेगा. श्री राय ने बताया कि उन्हें इस तरह के फ्रॉड की जानकारी पहले से ही थी, लेकिन फोन करने वाले शख्स ने सिर्फ डेबिड कार्ड का नंबर मांगा था. उसने एटीएम पिन की मांग नहीं की थी. इसी वजह से लगा कि शायद यह फोन बैंक अधिकारी का ही है. उन्होंने डेबिड कार्ड का नंबर बता दिया.
उसके बाद फोन करने वाले शख्स ने डेबिड कार्ड पीछे लिखे तीन और अंकों की जानकारी उनसे मांगी. वह भी उन्होंने उसे बता दिया. उसके बाद फोन करने वाले कथित बैंक अधिकारी ने अपना फोन काट दिया. अभी फोन कटा ही था कि कुछ ही सेकेंड बाद उनके खाते से 3 हजार 999 रुपये के भुगतान का एसएमएस मिला. इस पैसे को पे यू रिचार्ज में ट्रांसफर दिखाया गया. वह कुछ सोचते कि उनके बैंक खाते से 4999 रुपये निकल जाने का एक और एसएमएस आ गया.इस पैसे को उनके बैंक खाते से पेटीएम को भुगतान दिखाया गया है.