इस दौरान अपहर्ताओं की मेहताब अली के लोगों ने जमकर पिटायी की. बाद में यह सभी लोग कालियाचक चौरंगी इलाके में पहुंच गये और वहां सड़क जाम कर दिया. आधे घंटे सड़क जाम रहने के बाद कालियाचक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. दोनों ही पक्षों की ओर से मोथाबाड़ी पुलिस ओपी में शिकायत दर्ज करायी है.
सचिव मेहताब अली के चिखने पर काफी लोग वहां पहुंच गये. अलीम शेख नामक कालियाचक का एक टोटो चालक पकड़ा गया और उसकी जमकर धुनाई की गई. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. इधर, मोथाबाड़ी टोटो चालक यूनियन के सचिव मेहताब अली ने बताया है कि कालियाचक के टोटो चालकों ने चौरंगी इलाके होकर टोटो नहीं चलाने की धमकी दी है. जबकि वह लोग हमारे इलाके मोथाबाड़ी में टोटो लेकर आ जाते हैं. आज हमारे संगठन के दस टोटो को उन लोगों ने रोक लिया. इसी घटना के बाद गड़बड़ी की शुरूआत हुई.
दूसरी तरफ कालियाचक चौरंगी टोटो चालक यूनियन के सचिव जमाउल शेख का कहना है कि मोथाबाड़ी जाने पर यहां के टोटो चालकों को परेशान किया जाता है. कई बार इसका विरोध किया गया. हमलोग किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं चाहते. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मोथाबाड़ी के टोटो चालकों ने हमारे पांच टोटो को पकड़ लिया और चालकों के साथ मारपीट की गई. पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई है. इधर, पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.