21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपस में भिड़े दो टोटो चालक यूनियन के सदस्य

मालदा: बाहरी टोटो चालकों के मुद्दे को लेकर दो टोटो चालक यूनियनों के बीच संघर्ष की घटना घटी है. इससे कालियाचक थाना अंतर्गत मोथाबाड़ी इलाके का माहौल गरमा गया. मंगलवार की सुबह नौ बजे टोटो चालकों एक गुट ने दूसरे गुट के सचिव मेहताब अली के अपहरण की कोशिश की. इस दौरान अपहर्ताओं की मेहताब […]

मालदा: बाहरी टोटो चालकों के मुद्दे को लेकर दो टोटो चालक यूनियनों के बीच संघर्ष की घटना घटी है. इससे कालियाचक थाना अंतर्गत मोथाबाड़ी इलाके का माहौल गरमा गया. मंगलवार की सुबह नौ बजे टोटो चालकों एक गुट ने दूसरे गुट के सचिव मेहताब अली के अपहरण की कोशिश की.

इस दौरान अपहर्ताओं की मेहताब अली के लोगों ने जमकर पिटायी की. बाद में यह सभी लोग कालियाचक चौरंगी इलाके में पहुंच गये और वहां सड़क जाम कर दिया. आधे घंटे सड़क जाम रहने के बाद कालियाचक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. दोनों ही पक्षों की ओर से मोथाबाड़ी पुलिस ओपी में शिकायत दर्ज करायी है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मोथाबाड़ी से लेकर कालियाचक करीब नौ किलोमीटर सड़क पर पांच सौ से भी अधिक टोटो की आवाजाही होती है. सुबह मोथाबाड़ी से कालियाचक जाने के क्रम में दस टोटो को टोटो चालकों के एक यूनियन ने अटका दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद कालियाचक से मोथाबाड़ी की ओर जा रही पांच टोटो गाड़ी को दूसरे यूनियन के लोगों ने रोक लिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे. इस बात की सूचना जब कालियाचक में टोटो चालकों को मिली तो सैकड़ों टोटो चालक चौरंगी पहुंच गये और सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. पुलिस ने इस समस्या का समाधान कर दिया था. बाद में कालियाचक के कुछ टोटो चालक मोथाबाड़ी पहुंच गये और वहां के टोटो चालक यूनियन के सचिव के अपहरण की कोशिश की. दिन-दहाड़े अपहरण की इस कोशिश से सभी लोग हैरान हैं.

सचिव मेहताब अली के चिखने पर काफी लोग वहां पहुंच गये. अलीम शेख नामक कालियाचक का एक टोटो चालक पकड़ा गया और उसकी जमकर धुनाई की गई. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. इधर, मोथाबाड़ी टोटो चालक यूनियन के सचिव मेहताब अली ने बताया है कि कालियाचक के टोटो चालकों ने चौरंगी इलाके होकर टोटो नहीं चलाने की धमकी दी है. जबकि वह लोग हमारे इलाके मोथाबाड़ी में टोटो लेकर आ जाते हैं. आज हमारे संगठन के दस टोटो को उन लोगों ने रोक लिया. इसी घटना के बाद गड़बड़ी की शुरूआत हुई.

दूसरी तरफ कालियाचक चौरंगी टोटो चालक यूनियन के सचिव जमाउल शेख का कहना है कि मोथाबाड़ी जाने पर यहां के टोटो चालकों को परेशान किया जाता है. कई बार इसका विरोध किया गया. हमलोग किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं चाहते. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मोथाबाड़ी के टोटो चालकों ने हमारे पांच टोटो को पकड़ लिया और चालकों के साथ मारपीट की गई. पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई है. इधर, पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें