21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तूल पकड़ रहा पत्रकार पर जानलेवा हमले का मामला

सिलीगुड़ी. शनिवार दोपहर एक हिन्दी दैनिक अखबार के पत्रकार सोनी शर्मा पर कुछ कथित कारोबारियों द्वारा किये गये जानलेवा हमले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कथित दबंग कारोबारियों के विरूद्ध अब पत्रकार एकजुट हो गये हैं. आरोपी कारोबारियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग में सोमवार को प्रेस क्लब ऑफ नॉर्थ बंगाल (पीसीएनबी) के […]

सिलीगुड़ी. शनिवार दोपहर एक हिन्दी दैनिक अखबार के पत्रकार सोनी शर्मा पर कुछ कथित कारोबारियों द्वारा किये गये जानलेवा हमले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कथित दबंग कारोबारियों के विरूद्ध अब पत्रकार एकजुट हो गये हैं. आरोपी कारोबारियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग में सोमवार को प्रेस क्लब ऑफ नॉर्थ बंगाल (पीसीएनबी) के बैनर तले पत्रकारों ने सिलीगुड़ी के दार्जिलिंग मोड़ के नजदीक स्थित सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के हेडक्वार्टर में पुलिस कमिश्नर (सीपी) सीएस लेप्चा से गुहार लगायी.

साथ ही अवैध रूप से प्रेस स्टीकर अपने वाहनों पर चिपका कर खूलेआम घूम रहे फरजी पत्रकारों को भी चिह्नित कर सख्त कार्यवाही करने की भी मांग की और सीपी को लिखित ज्ञापन भी सौंपा गया. इस दौरान पीड़ित पत्रकार सोनी शर्मा ने सीपी को आप-बीती सुनायी और सिलीगुड़ी थाना में की गयी डायरी की प्रतिलिपि भी सौंपी.

पीसीएनबी के अध्यक्ष सुप्रियो बनर्जी का कहना है कि पत्रकारों पर जानलेवा हमला कभी भी बरदाश्त नहीं किया जायेगा. संवाद संग्रह करने के दौरान हमेशा ही पत्रकारों पर हमला किये जाने का मामला सुर्खियों में छाया रहता है. पत्रकारों को जख्मी कर उनके कैमरे, मोबाइल व अन्य जरूरी दस्तावेज छीन लिये जाते हैं. लेकिन इन मामलों में प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं होती है. महासचिव राजा दास ने कहा कि पीसीएनबी अब ऐसा नहीं होने देगी. श्री दास ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आरोपी दोनों काराबोरियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वृहत्तर आंदोलन किया जायेगा.

गिरफ्तार करने का निर्देश
पुलिस कमिश्नर (सीपी) सीएस लेप्चा ने पूरी घटना की विस्तृत जानकारी लेने और सभी साक्ष्यों की प्रतिलिपि लेने के बाद हाथोंहाथ सिलीगुड़ी थाना के पुलिस को मामले को गंभीरता से लेने, डायरी को एफआइआर में बदल कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. श्रीमती लेप्चा ने कहा कि आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.
आरोपी दोनों दबंग कारोबारी हुए अंडरग्राउंड
पीड़ित पत्रकार सोनी शर्मा ने रविवार की शाम को अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले के आरोप में सिलीगुड़ी थाना में दो कारोबारी संदीप गुप्ता और उमेश अग्रवाल के विरूद्ध नामजद डायरी करा दी थी. इसकी सूचना मिलने के बाद से ही दोनों कारोबारी अंडरग्राउंड हो गये. पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों के निवासों पर कई बार छापा भी मारा. लेकिन, खबर लिखें जाने तक दोनों कारोबारी पुलिस के पकड़ में नहीं आ सके. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी कारोबारी संदीप गुप्ता और उमेश अग्रवाल दोनों का फ्लैट सेवक रोड स्थित नॉर्थ सिटी में है. संदीप गुप्ता का फ्लैट नॉर्थ सिटी के ऑनिक्स टावर के पांचवीं मंजिल पर है. वहीं, उमेश अग्रवाल का फ्लैट नॉर्थ सिटी के रूबी टावर के नौवीं मंजिल पर है. सिलीगुड़ी थाना के इंस्पेक्टर देवाशीष बोस का कहना है कि पुलिस ने धर-पकड़ अभियान शुरू कर दी है. फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं. दोनों के हरसंभावित ठिकानों पर पुलिस नजर रख रही है. श्री बोस ने कहा कि दोनों कहीं भी क्यों न छुपे हो, पुलिस को अधिक दिनों तक चकमा नहीं दे सकते. जल्द ही दोनों आरोपी जेल की हवा खायेंगे.
क्या है पूरा मामला
शहर के नामी उद्योगपति भगवती प्रसाद डालमिया के साथ किसी अहम मुद्दे पर मीटिंग करने के लिए नॉर्थ सिटी के प्रमोटर व आठ-दस फ्लैट मालिक खालपाड़ा के डॉ कालीनाथ रोड स्थित डालमिया निवास के नीचे प्रतिष्ठान में पहुंचे. लेकिन, बुहत घंटों बातचीत के बावजूद बात नहीं बनी. देखते ही देखते फ्लैट मालिकों के करीब 60-70 लोगों का जमावड़ा डालमिया निवास के नीचे लग गया. बातचीत के साथ शुरू मीटिंग धीरे-धीरे तू-तू, मैं-मैं, गाली-गलौज और धक्का-मुक्की में तब्दील हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही पत्रकार सोनी शर्मा खबर संग्रह करने के उद्देश्य से मौके पर पहुंचा. आक्रोशित कारोबारियों ने सोनी शर्मा का मोबाइल कैमरा छिनकर फेंक दिया. उसे बुरी तरह मारा-पीटा गया और खबर न करने की धमकी भी दी गयी. इस पूरे घटनाक्रम की फूटेज डालमिया निवास में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गयी.
क्या कहना है पीड़ित पत्रकार का
पत्रकार सोनी शर्मा ने बताया कि वह जैसे ही अपनी मोबाइल व कैमरे से घटना की फोटो खींच रहा था. कुछ लोगों ने उसका मोबाइल – कैमरा छिनकर दूर फेंक दिया और तोड़ डाला . उसे बुरी तरह मारा-पीटा गया. उसके दायें हाथ व दायें पांव में गहरी चोट पहुंचायी गयी है. श्री शर्मा ने बताया कि इतना ही नहीं उसे खबर न करने के लिए धमकी भी दी गयी. उसका कहना है कि घटना के वक्त वह उन लोगों से हाथ जोड़कर उसे छोड़ देने, उसका मोबाइल – कैमरा वापस देने के लिए काफी गिड़गिड़ाया. लेकिन उन लोगों ने एक न सूनी.
हमलावर अभी भी दे रहे फोन पर धमकी
पीड़ित पत्रकार सोनी शर्मा ने बताया कि शनिवार को हुई इस घटना के बाद सुलह करने के लिए कई दौर की मीटिंग भी हुई और उसे थाना में मामला न करने के लिए रूपये, मोबाइल व कैमरे अपनी पसंद की खरीदने का लालच भी दिया गया. श्री शर्मा ने हर मीटिंग में एक ही बात कही कि वह उसे न तो रूपये चाहिए और न ही मोबाइल-कैमरा. वह मामला भी नहीं करेगा बशर्तें उसके मोबाइल से ली गयी मेमोरी कार्ड वापस दें. हमलावरों ने रविवार शाम तक सोनी का मेमोरी कार्ड नहीं दिया और सिलीगुड़ी थाना में मामला करने पर वह बाध्य हुआ. इस बाबत नॉर्थ सिटी के फ्लैट मालिकों से भी बातचीत करने की काफी कोशिश की गयी. लेकिन, कोई भी मीडिया के सामने अपना मुंह नहीं खोलना चाह रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें