Advertisement
कालियाचक में दो गुट भिड़े, ग्रामीण की मौत
मालदा: इलाके पर अपने कब्जे को लेकर तृणमूल से जुड़े दो गुटों में हुए संघर्ष के दौरान एक निर्दोष ग्रामीण की गोली लगने से मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी को निशाना बनाकर जोरदार पथराव किया. जान बचाने के लिए पुलिस को गाड़ी छोड़कर भागना पड़ा. स्थानीय लोगों ने […]
मालदा: इलाके पर अपने कब्जे को लेकर तृणमूल से जुड़े दो गुटों में हुए संघर्ष के दौरान एक निर्दोष ग्रामीण की गोली लगने से मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी को निशाना बनाकर जोरदार पथराव किया. जान बचाने के लिए पुलिस को गाड़ी छोड़कर भागना पड़ा. स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-34 को जाम करके विरोध प्रदर्शन भी किया. यह घटना शनिवार शाम मालदा शहर से 15 किलोमीटर दूर कालियाचक थाने के सुजापुर ग्राम पंचायत के अस्पताल मोड़ में हुई.
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस के सामने ही बदमाशों के आपसी टकराव में एक निरीह गांव वाले की गोली लगने से मौत हो गयी. पुलिस मूकदर्शक बनी रही और बदमाश गोली-बम चलाते रहे. बाद में घटना की खबर पाकर मालदा सदर से विशाल पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा. सड़क जाम कर रहे लोगों से पुलिस अधिकारियों ने बातचीत कर जाम हटवाया और हालात को काबू में किया.
पुलिस ने बताया कि मृत व्यक्ति का नाम एनजुल शेख (34) है. उसका घर सुजापुर के उत्तर गयेशबाड़ी गांव में है. शनिवार को दोपहर से ही सुजापुर इलाके के सरकारी अस्पताल से लगी एक खास जमीन पर कब्जे को लेकर मेरू शेख और छोटा सादिकुल के दल-बल के बीच बम और गोली से लड़ाई चल रही थी. शाम होते-होते यह लड़ाई थम गयी. उसी समय अपनी मोटरसाइकिल से एनजुल शेख अस्पताल मोड़ पर पान लेने आ रहा था. तभी अचानक दोनों गुटों के बीच फिर संघर्ष छिड़ गया और बदमाशों की एक गोली एनजुल शेख को आ लगी. गोली लगने से एनजुल की मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement