23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब भागोप ने की गोरखालैंड को लेकर आंदोलन की तैयारी

दार्जिलिंग : गोरामुमो तथा गोजमुमो के बाद दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में अब भारतीय गोरखा परिसंघ (भागोप) ने अलग गोरखालैंड राज्य के लिए आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है. इस मुद्दे को लेकर संघ की केन्द्रीय कमेटी की बैठक 27 अगस्त को दार्जिलिंग में होगी. उसी बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तय की जायेगी. संघ […]

दार्जिलिंग : गोरामुमो तथा गोजमुमो के बाद दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में अब भारतीय गोरखा परिसंघ (भागोप) ने अलग गोरखालैंड राज्य के लिए आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है. इस मुद्दे को लेकर संघ की केन्द्रीय कमेटी की बैठक 27 अगस्त को दार्जिलिंग में होगी. उसी बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तय की जायेगी.
संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुकमान मोक्तान ने एक विशेष बातचीत के दौरान बताया कि गोरखालैंड की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे राजनीतिक दलों में एकता नहीं है. इसी वजह से अलग राज्य का सपना अब तक साकार नहीं हो सका है.
गोरखालैंड की मांग को लेकर जितने भी लोग आंदोलन कर रहे थे, उन सभी को पहले एक होना होगा. एक संयुक्त मंच बनाकर आंदोलन हो तो अलग गोरखालैंड राज्य बनने से कोई नहीं रोक सकेगा. उन्होंने आगे कहा कि गोरखा जाति में बंटवारा हो चुका है. इसी वजह से गोरखालैंड के प्रति समर्पण में कमी आ गई है. सभी लोगों को निजी स्वार्थ त्याग कर गोरखालैंड के लिए एकजुट होना होगा. बातचीत के दौरान श्री मोक्तान ने भाजपा को भी जमकर लताड़ा और धोखा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा गोरखालैंड को लेकर बिल्कुल गंभीर नहीं है. वह बस गोरखाओं के भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि गोरखालैंड को लेकर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों तक को समर्थन के लिए ज्ञापन दिया गया है.
देश के करीब एक दर्जन राज्यों में भाजपा के मुख्यमंत्री हैं. इसके अलावा भाजपा के तमाम आला नेताओं से भी गोरखालैंड को लेकर बातचीत की जा चुकी है और उन्हें ज्ञापन भी दिया गया है. उसके बाद भी भाजपा के किसी भी नेता ने अब तक गोरखालैंड राज्य की बात नहीं की है. श्री मोक्तान ने आगे कहा कि 27 अगस्त को पार्टी के केन्द्रीय कमेटी की बैठक होगी और उसमें संसद में गोरखालैंड पर निजी बिल लाने का प्रस्ताव पास किया जायेगा. वर्ष 2019 से पहले संसद में गोरखालैंड को लेकर निजी बिल लाने की कोशिश वह लोग करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें