पंद्रह दिनों के अंदर चोरी के पांच मामले
Advertisement
तीन लाख की दुस्साहसिक चोरी
पंद्रह दिनों के अंदर चोरी के पांच मामले आमलोगों में बढ़ा आतंक सिलीगुड़ी : पुलिस की लापरवाही कहें या फिर आराम-परस्ती, इस वजह से इन दिनों सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस इलाके में चोरों का हौसला बुलंद है. एक के बाद एक हो रही चोरी के वारदातों के बाद लोग काफी आतंकित हो उठे हैं. मात्र 15 […]
आमलोगों में बढ़ा आतंक
सिलीगुड़ी : पुलिस की लापरवाही कहें या फिर आराम-परस्ती, इस वजह से इन दिनों सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस इलाके में चोरों का हौसला बुलंद है. एक के बाद एक हो रही चोरी के वारदातों के बाद लोग काफी आतंकित हो उठे हैं. मात्र 15 दिनों के अंदर चोरी के पांच मामले हो चुके हैं. बीती रात को भी स्थानीय बर्दमान रोड के रेलवे ओवरब्रीज के निकट तीन मंजिलें मकान से तीन लाख रूपये से भी अधिक के गहनों और नगदी पर हाथ साफ करने का मामला प्रकाश में आया है. आश्चर्य की बात यह है कि उचक्के जब चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे
तो मकान मालिक नीचले तले में चैन की नींद सो रहे थे. मकान मालिक मोहम्मद मेराज सुबह उठ कर किसी काम से जब उपर के कमरे मे गये तो भीतर का नजारा देख भौंचक्का रह गये. कमरे की खिड़की खुली पड़ी थी और आलमारी भी खुला पड़ा था. सभी सामान बिखरे पड़े थे. आलमारी के लॉकर से सोने के गहने और नगद रूपये गायब थे. सिलीगुड़ी थाना क्षेत्र के खालपाड़ा नगर चौकी (टीओपी) में मोहम्मद मेराज द्वारा चोरी का मामला दायर कराया गया है. दायर मामले के अनुसार, चोरों ने मेराज की बहन के लिए रखे सोने के गहनों के अलावा मां और बेगम के भी सोने के गहने व नगद रूपये पर हाथ साफ किया है. उन्होंने तीन लाख रूपये से भी अधिक की चोरी का अंदेशा जताया है. विदित हो कि इसके पहले भी इसी मकान के नीचे तले से मेराज की एक बाइक करीब छह-सात महीने पहले चोरी हुई थी. उसके बाद से ही मेराज अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ नीचे के कमरों में ही सोता था. मामला दायर होने के साथ ही पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement