Advertisement
दार्जिलिंग हादसे के घायलों का हाल जानने पहुंचे मंत्री
सिलीगुड़ी. दार्जिलिंग में चारमंजिला भवन ढहने से हुए हादसे में घायलों का हालचाल पूछने राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव सिलीगुड़ी पहुंचे. रविवार को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और सिलीगुड़ी सदर अस्पताल में भरती घायलों को देखने के बाद वह दार्जिलिंग रवाना हो गये. दार्जिलिंग में घटनास्थल पर पहुंचकर मंत्री ने जिला अधिकारी […]
सिलीगुड़ी. दार्जिलिंग में चारमंजिला भवन ढहने से हुए हादसे में घायलों का हालचाल पूछने राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव सिलीगुड़ी पहुंचे. रविवार को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और सिलीगुड़ी सदर अस्पताल में भरती घायलों को देखने के बाद वह दार्जिलिंग रवाना हो गये. दार्जिलिंग में घटनास्थल पर पहुंचकर मंत्री ने जिला अधिकारी व अन्य अधिकारियों के जायजा लिया और एक प्रशासनिक बैठक की.
पिछले कई दिनों से उत्तर बंगाल में हो रही भारी बारिश की वजह से शुक्रवार रात दार्जिलिंग में एक चारमंजिला इमारत ढह गयी. इस हादसे में सात लोगों की मौत हुई, जबकि आठ लोग अस्पताल में भरती हैं. दार्जिलिंग अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दो मरीजों को सिलीगुड़ी भेजा गया था, जिनमें से एक को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. वहीं दूसरे का इलाज सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में चल रहा है.
पर्यटन मंत्री गौतम देव दीघा से सीधे बागडोगरा पहुंचकर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज पहुंचे. यहां मुहम्मद सलाम का इलाज चल रहा है. मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक ने बताया कि मुहम्मद की अवस्था काफी खराब थी. एक ऑपरेशन के बाद उसकी अवस्था में काफी सुधार हुआ है. रविवार से उसकी शारीरिक स्थिति स्थिर है. मंत्री ने चिकित्सक व मेडिकल अधीक्षक निर्मल बेरा से बात की.
इसके बाद मंत्री सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पहुंचे. सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के सीसीयू में शीबा परवेज नामक एक बच्ची इलाजरत है. हादसे में उसका एक पैर टूट गया है. उसके चेहरे पर भी जख्म है. दुर्घटना के बाद उसकी अवस्था काफी नाजुक थी. रविवार से उसकी शारीरिक अवस्था में भी काफी सुधार हो रहा है. प्रकृति के कहर में इस बच्ची की मां की मौत हो गयी है. उसके पिता रोजगार की वजह से पुणे में रहते हैं. उन्हें जानकारी दे दी गयी है. वे सिलीगुड़ी के लिए रवाना हो चुके है.
पहाड़ पर मनमाने निर्माण पर लगेगी रोक
दोनों घायलों को देखने के बाद गौतम देव पत्रकारों से रूबरू हुए. उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज और सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में इलाजरत दोनों घायलों की शारीरिक अवस्था अब स्थिर है. राज्य सरकार ने इस हादसे के शिकार लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा कर दी है. श्री देव ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पहाड़ी इलाकों में लोग मनमुताबिक तरीके से बहुमंजिला इमारतें खड़ी करते जा रहे हैं. इसका परिणाम उन्हें ही भुगतना होगा. पहाड़ी इलाकों में इमारतें बनाने के अलग नियम-कायदे हैं, जिनका अनुसरण नहीं हो रहा है. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार इस संबध में जिला प्रशासनिक अधिकारियों को कड़ा रुख अपनाना होगा. पहाड़ी इलाकों में नियम के विपरीत निर्माण कतई बरदाश्त नहीं किया जायगा.
ध्वस्त इमारत के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज
रविवार दोपहर को गौतम देव दार्जिलिंग में डॉ जाकिर हुसैन बस्ती स्थित घटनास्थल पर पहुंचे. उनके साथ जिला अधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी थे. घटनास्थल का जायजा लेने के बाद श्री देव ने कहा कि दार्जिलिंग देश का गौरव है, यहां अवैध निर्माण बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जो चारमंजिला इमारत ध्वस्त हुई है, उसके मालिक अशोक छेत्री के खिलाफ दार्जिलिंग सदर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. इसके अतिरिक्त इस इलाके में नियम का उल्लंघन कर बनाये गये तीन मकानों के मालिकों शिव नारायण शर्मा, विनोद वर्मा व अंजना वर्मा के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement