18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी में कई घरों, दुकानों, गोदामों में घुसा पानी

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी समेत पूरे उत्तर बंगाल में बीते चार दिनों से हो रही रिकार्ड तोड़ बारिश से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. निचले इलाकों के घरों, दुकानों, गोदामों में पानी घुसने लगा है. कई इलाकों में जहां लोगों को बेघर होने को मजबूर होना पड़ रहा है, वहीं कारोबारियों को अपनी दुकानों, गोदामों […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी समेत पूरे उत्तर बंगाल में बीते चार दिनों से हो रही रिकार्ड तोड़ बारिश से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. निचले इलाकों के घरों, दुकानों, गोदामों में पानी घुसने लगा है. कई इलाकों में जहां लोगों को बेघर होने को मजबूर होना पड़ रहा है, वहीं कारोबारियों को अपनी दुकानों, गोदामों का माल बचाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. उत्तर बंगाल में गल्ले की सबसे बड़ी मंडी सिलीगुड़ी के नयाबाजार में भारी बारिश से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. सिलीगुड़ी व आसपास के इलाकों में पानी जमा होने के कारण रविवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.

हाइवे और सड़क जाम

कई जगहों हाइवे और सड़क पर जाम कर आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन किया. सिलीगुड़ी नगर निगम के 46 नंबर वार्ड के चंपासारी में आक्रोशित लोगों ने कई घंटों तक प्रदर्शन किया. पानी जमा होने के लिए प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम और शासन-प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. सूचना पाकर वार्ड पार्षद व निगम में कचड़ा विभाग के मेयर परिषद सदस्य (एमएमआइसी) मुकुल सेनगुप्त जैसे ही मौके पर पहुंचे, लोगों का पारा और चढ़ गया. आक्रोशित लोगों ने मुकुल के सामने ही ‘गो बेक’ का नारा लगाया और वापस जाने को कहा. मुकुल ने लोगों को काफी समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों पर उनकी एक न चली. बाद में मौके की नजाकत को देखते हुए श्री सेनगुप्त ने निगम से सेसपूल टैंक मंगवाकर इलाके के विभिन्न सड़कों पर जमे पानी को बाहर करवाया. स्थानीय समाजसेवी जयप्रकाश चौहान उर्फ हिम्मत सिंह का कहना है कि निगम कोई काम नहीं कर रही. निगम की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भूगतना पड़ रहा है. वार्ड पार्षद को भी जनता की परेशानियों से कोई लेना-देना नहीं है. ड्रेन-नालों व सड़कों की नियमित सफाई नहीं होती. गंदगी और जल जमाव से जहां मच्छरों का आतंक मचा हुआ है, वहीं बीमारियां फैल रही हैं. चंपासारी के अलावा 31 नंबर वार्ड के लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग (हाइवे, एनएच-31डी) और बागडोगरा में एनएच-31सी को जाम किया.

करोड़ों का नुकसान

लगातार बारिश ने करोड़ों की माया पर पानी फेर दिया. चार दिनों की बारिश से सिलीगुड़ी के कारोबारियों ने करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया है. व्यापारिक संगठन सिलीगुड़ी मर्चेंट्स एसोसिएशन (एसएमए) ने अकेले गल्ला मंडी नयाबाजार में लाखों के माल बर्बाद होने का अनुमान लगाया है. एसएमए के अध्यक्ष गोपाल खोरिया व मीडिया प्रभारी कमल गोयल का कहना है कि मंडी का नया बाजार समेत एमआर रोड, डॉ कालीनाथ रोड के चावल, मशाला व अन्य दर्जनों काराबोरियों का माल पानी में बर्बाद हो चुका है. श्री खोरिया ने पीड़ित कारोबारियों को शासन-प्रशासन से मुआवजा देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हम कारोबारी प्रत्येक वर्ष सरकार को लाखों रुपये का टैक्स देते हैं. इसलिए सरकार का भी दायित्व बनता है कि वह बारिश से हुए नुकसान को व्यापारियों को भरपाई करें. उन्होंने कहा कि महीने भर पहले ही एसएमए की ओर से बारिश के मौसम में इलाके में पानी जमा होने की समस्या से निदान दिलाने के लिए आठ, सात और नौ के पार्षद समेत मेयर को भी ज्ञापन दिया गया था. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. कुछ दिनों पहले निगम से एक इंजीनियर आया और इलाके का मुआयना करके चला गया. दूसरी ओर सेवक रोड के एक चाय कारोबारी और एक मेट्रेस (गद्दा) कंपनी को करोड़ों का नुकसान हुआ है.

क्या कहना है पार्षद का

आठ नंबर वार्ड की पार्षद खुशबू मित्तल ने अपनी सफाई में कहा कि निगम से उचित सहयोग न मिलने के बावजूद वह अपने स्तर पर नियमित रूप से पूरे वार्ड की साफ-सफाई करवाती है. ड्रेन-नालों की भी नियमित सफाई होती है. आज नया बाजार में जहां-जहां पानी जमा हुआ है उसकी वजह इलाके का नीचा होना और पेय जल आपूर्ति वाली पाइप का जगह-जगह से लीक होना है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने एसएमए से ज्ञापन न मिलने की बात कही और उल्टा उन्होंने कारोबारियों से ही सहयोग करने की अपील की. श्रीमती मित्तल का कहना है कि कारोबारी अपने दुकान के सामने ड्रेनों पर अवैध रूप से स्लैब लगाकर रखते हैं जिससे साफ-सफाई में काफी दिक्कतें आती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें