23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता के हित के लिए दीदी का छोड़ा साथ

सिलीगुड़ी: 2008 साल में मैंने शहीद दिवस पर ममता दीदी को तन-मन-धन से साथ देने का संकल्प लिया था. दीदी ने जो कहा मैंने किया. उनके खिलाफ कुछ भी नहीं कहा. लेकिन लाखों जनता चिटफंड से तबाह हो रही थी. तो दीदी ने दोषी के खिलाफ कोई कार्रवायी नहीं की. इसलिए मैं पुन: कांग्रेस में […]

सिलीगुड़ी: 2008 साल में मैंने शहीद दिवस पर ममता दीदी को तन-मन-धन से साथ देने का संकल्प लिया था. दीदी ने जो कहा मैंने किया. उनके खिलाफ कुछ भी नहीं कहा. लेकिन लाखों जनता चिटफंड से तबाह हो रही थी.

तो दीदी ने दोषी के खिलाफ कोई कार्रवायी नहीं की. इसलिए मैं पुन: कांग्रेस में शामिल हो गया. यह कहना है सांसद पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस में फिर से लौटे सौमेन मित्र का. वें शुक्रवार को दार्जिलिंग जिला लोक सभा क्षेत्र युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित सभा को संबोधित कर रहें थें. उन्होंने कहा कि ढाई वर्ष में तृणमूल को 800 करोड़ रूपये मिला. लेकिन अब तक 120 करोड़ ही खर्च हुये है. औद्यौगिक विकास मात्र 2.5 फीसदी है. केवल रियल स्टेट क्षेत्र पूरे बंगाल में पांव पसार चुकी है. बड़े-बड़े कारखाने नहीं लगाये गये. श्यामल सेन जांच कमेटी का हाथ-पैर नहीं है. वह कोई काम नहीं कर रही है. बंगाल में मां-बहन असुरिक्षत है.

वहीं दूसरी ओर सिलीगुड़ी नगर निगम की मेयर गंगोत्री दत्ता ने कहा सिलीगुड़ी नगर निगम एक स्वायत्त संस्था है. मंत्री गौतम देव हर कार्य में जबरन हस्तक्षेप कर रहें है. पिछले चार साल से वें हर कार्य में बाधा डाल रहें है. उत्तर बंग उत्सव में सिलीगुड़ी नगर निगम को आमंत्रित तक नहीं किया. यदि विधान सभा चुनाव में कांग्रेस ने साथ नहीं दिया होता, तो विधायक डॉ रूद्रनाथ भट्टाचार्य का जीतना मुश्किल था. तृणमूल अवसरवादी है. इस सभा में एमआईसी संजय पाठक, सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष कन्हैया पाठक, पार्षद सीमा साहा, रोनाल्ड डे, मुक्तिनाथ शर्मा, अमित तालुकदार सहित विभिन्न सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन दार्जिलिंग जिला लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष अभिजीत राय चौधरी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें