Advertisement
आतंकवाद पर नकेल की तैयारी
सिलीगुड़ी : बांग्लादेश में हाल हुए दो आतंकवादी हमले के बाद वहां खलबली मची हुई है. बांग्लादेशी सरकार किसी भी कीमत पर आतंकवाद पर काबू पाना चाहती है. यही वजह है कि वहां की सरकार ना केवल अपने देश में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर रही है, बल्कि पड़ोसी देश भारत से भी सकारात्मक सहयोग कर […]
सिलीगुड़ी : बांग्लादेश में हाल हुए दो आतंकवादी हमले के बाद वहां खलबली मची हुई है. बांग्लादेशी सरकार किसी भी कीमत पर आतंकवाद पर काबू पाना चाहती है. यही वजह है कि वहां की सरकार ना केवल अपने देश में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर रही है, बल्कि पड़ोसी देश भारत से भी सकारात्मक सहयोग कर रही है.
इसी क्रम में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात भारतीय बल बीएसएफ तथा बांग्लादेशी बल बीजीबी के अधिकारियों के बीच एक उच्च स्तरीय समन्वय बैठक इस महीने की 26 तारीख से सिलीगुड़ी में होगी. इसके लिए बीजीबी अधिकारियों की एक 22 सदस्यीय टीम भारत आ रही है. यह बैठक 29 जुलाई तक चलेगी.
इस दौरान बीएसएफ के तमाम आला अधिकारी सिलीगुड़ी में उपस्थित रहेंगे. बीएसएफ के उत्तर बंगाल सीमांत, दक्षिण बंगाल सीमांत तथा गुवाहाटी सीमांत के आइजी इस समन्वय बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. इसके अलावा सभी सेक्टरों डीआइजी भी इसमें हिस्सा लेंगे.
इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए बीएसएफ के उत्तर बंगाल सीमांत के आइजी कमल नयन चौबे ने कहा कि आतंकवाद तथा अपराध पर काबू पाने के लिए दोनों देशों के अधिकारियों के बीच अहम बातचीत होगी. उन्होंने कहा कि भारत विरोधी किसी भी गतिविधि पर रोक लगाने के लिए खास तौर पर बात होगी. बीएसएफ के अधिकारी बीजीबी के अधिकारियों से घुसपैठ रोकने, आतंकवाद पर काबू पाने, नकली नोट तथा अन्य वस्तुओं की तस्करी रोकने पर बातचीत करेंगे. बीजीबी के अधिकारियों को जो कुछ कहना होगा, वह भी अपनी बात बीएसएफ अधिकारियों से कहेंगे.
श्री चौबे ने बीएसएफ के कदमतला सीमांत मुख्यालय में प्रभात खबर प्रतिनिधि से विशेष बातचीत में कहा कि ढाका में आतंकवादी हमले के बाद बांग्लादेशी सरकार भी काफी सचेत हुई है.
बीएसएफ आतंकवाद को रोकने में किस प्रकार से बांग्लादेश की मदद कर सकती है, इस पर भी समन्वय बैठक में विचार-विमर्श होने की संभावना है. एक प्रश्न के उत्तर में श्री चौबे ने कहा कि ढाका में हुए आतंकवादी हमले के सिलसिले में बांग्लादेश सरकार यदि भारत सरकार से किसी तरह के सहयोग की मांग करती है, तो भारत सरकार का आदेश मिलते ही बीएसएफ की तरफ से कार्रवाई शुरू हो जायेगी. उन्होंने आगे बताया कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है.
सीमा क्षेत्र में घुसपैठ तथा अपराधों पर नियंत्रण रखने के लिए बीजीबी से पूरा सहयोग बीएसएफ को मिल रहा है. श्री चौबे ने आगे कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध काफी मधुर हैं. सीमा पर भी बीएसएफ तथा बीजीबी के बीच काफी अच्छा तालमेल है. दोनों बल के अधिकारी एक-दूसरे के संपर्क में रहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement