उन्होंने कहा कि 21 जुलाई को कोलकाता में शहीद दिवस के पालन के बाद 1 अगस्त तक जिला कमिटी का गठन होगा. सोमवार को परिवहन मंत्री और जिला पर्यवेक्षक शुभेंदु अधिकारी 21 जुलाई की शहीद दिवस पालन की तैयारी करने मालदा आए थे. सोमवार सुबह ग्यारह बजे से मालदा कॉलेज ऑडिटोरियम में जिला तृणमूल नेताओं की बैठक शुरू हुयी. इस बैठक में जिला अध्यक्ष मोयांज्जम हुसैन सहित राज्य के तीन पूर्व मंत्री सवित्री मित्रा, कृष्णेंदु नारायण चौधरी और अबू नासेर खान चौधरी सहित पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.
उस रिपोर्ट के आधार पर सुब्रत बक्सी के साथ विचार-विमर्श भी हुआ है. चुनाव परिणाम के कई सारे कारण उभर कर सामने आये हैं. कई विंदुओ को ध्यान में रखकर ही ममता बनर्जी ने जिला संगठन को भंग किया था, लेकिन बिना जिला कमिटी के पार्टी चलाना मुश्किल है. इसी वजह से ममता बनर्जी के निर्देशानुसार एक अस्थायी कमिटी गठित की गयी है. इस अस्थायी कमिटी के चेरमैन अबू नासेर खान चौधरी एवं उपाध्यक्ष मोयांज्जम हुसैन को बनाया गया है. इस अस्थायी कमिटी में 12 विधानसभा क्षेत्र के पराजित उम्मीदवारो को भी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. 12 जुलाई तक यही कमिटी पार्टी का संचालन करेगी. 21 जुलाई को कोलकाता में शहीद दिवस पालन के बाद 1 अगस्त तक जिला कमिटी गठित कर दी जायेगी.