21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी के बीच में फंसा हाथी, घंटों बाद निकला

जलपाईगुड़ी. गाजोलडोबा के बाद इस बार जलपाईगुड़ी के घीस नदी में जलस्तर अचानक बढ़ जाने की वजह से एक हाथी काफी देर तक वहां फंसा रहा. सोमवार तड़के माल ब्लॉक के काठमबाड़ी जंगल से कई हाथी बाहर निकल आये थे. इन हाथियों ने निकटवर्ती गांवों पर हमला बोल दिया और फसल खाने के बाद जंगल […]

जलपाईगुड़ी. गाजोलडोबा के बाद इस बार जलपाईगुड़ी के घीस नदी में जलस्तर अचानक बढ़ जाने की वजह से एक हाथी काफी देर तक वहां फंसा रहा. सोमवार तड़के माल ब्लॉक के काठमबाड़ी जंगल से कई हाथी बाहर निकल आये थे. इन हाथियों ने निकटवर्ती गांवों पर हमला बोल दिया और फसल खाने के बाद जंगल की ओर वापस लौटने लगे. हाथी घीस नदी को पार कर जंगल की ओर लौट रहे थे.

सभी हाथी तो नदी पार कर गये, लेकिन एक हाथी अचानक जल स्तर बढ़ जाने की वजह से नदी के बीच में ही फंस गया. वह कई घंटे तक घीस नदी में फंसा रहा. स्थानीय प्रेम बहादुर कार्की ने बताया कि सुबह छह बजे नदी के बीच एक हाथी को फंसा देख वन विभाग को खबर दी गयी. काठमबाड़ी रेंज के वन अधिकारी प्रदीप बारूई ने बताया है कि हाथी करीब 10 बजे तक नदी के बीच ही फंसा हुआ था.

बाद में जलस्तर कम होने से हाथी धीरे-धीरे घीस नदी पार कर जंगल की ओर चला गया. इस दौरान भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ नदी किनारे इकट्ठी हो गयी थी. स्थिति को संभालने के लिए अपालचंद कठामबाड़ी, माल, बैकुंठपुर वन्य प्राणी विभाग व वन विभाग रेंज के वनकर्मी मौके पर सुबह सात बजे ही पहुंच गये. हाथी के नदी में डूबने का भी खतरा था.

इस पर नजर रखने के लिए कई वन अधिकारी भी आ गये थे. इसी बीच, नदी का जलस्तर कम होने लगा. वनकर्मियों ने राहत की सांस ली. हाथी धीरे-धीरे नदी से बाहर निकल आया और बैकुंठपुर जंगल की ओर लौट गया. उल्लेखनीय है कि 16 जून को भी गाजलडोबा के निकट तीस्ता नदी के बीच एक हाथी फंस गया था.

तीस्ता नदी से पानी छोड़कर हाथी को धीरे-धीरे किनारे लाया गया. उसके बाद हाथी जंगल की ओर लौट गया. इस बीच, हाथियों के नदी में फंस जाने की दो घटनाओं ने वन विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ा दी है. बरसात के इस मौसम में अधिकांश नदियां उफान पर हैं. तीस्ता, चेल, लिस, घीस नदी के संलग्न इलाके हाथियों के कोरीडोर के रूप में परिचित हैं. वन्य प्राणी विभाग के वनपाल सुनीता घटक ने बताया है कि हाथी नदी की ओर नहीं जाये, इसके लिए वन विभाग द्वारा पहरेदारी बढ़ा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें