21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आय घोषणा योजना एक स्वर्णिम अवसर : प्रवीण कुमार

सिलीगुड़ी. अघोषित आय का खुलासा करने की केन्द्र सरकार की योजना ‘आय घोषणा 2016’ के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें आयकर विभाग के प्रधान आयुक्त (उत्तर बंगाल) प्रवीण कुमार ने व्यवसायियों से इस स्वर्णिम मौके का लाभ उठाने की अपील की. इस योजना में अघोषित आय पर […]

सिलीगुड़ी. अघोषित आय का खुलासा करने की केन्द्र सरकार की योजना ‘आय घोषणा 2016’ के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें आयकर विभाग के प्रधान आयुक्त (उत्तर बंगाल) प्रवीण कुमार ने व्यवसायियों से इस स्वर्णिम मौके का लाभ उठाने की अपील की. इस योजना में अघोषित आय पर 45 प्रतिशत की दर से टैक्स (ब्याज एवं पेनाल्टी सहित) देने का प्रावधान है.

सिलीगुड़ी मर्चेन्ट्स एसोसिएशन एवं आइसीएआइ की सिलीगुड़ी शाखा द्वारा साझा तौर पर आयोजित एवं भारत सरकार के वित्त मंत्रालय एवं वाणिज्य मंत्रालय द्वारा समर्थित इस कार्यक्रम में आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त डीएन भुटिया एवं बी चक्रवर्ती और संदीप गुहा आदि मौजूद थे. केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली का बेवसाइट पर सीधा प्रसारण दिखाने के बाद प्रख्यात लेखक सीए गिरीश आहूजा एवं केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष एवं सदस्यों के प्रसारण को दिखाया गया.

सिलीगुड़ी मर्चेन्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल खोरिया ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में व्यवसायी वर्ग का योगदान हमेशा रहा है और विभाग को व्यवसायियों पर अपना विश्वास कायम रखना होगा. केवल दंडात्मक कार्रवाई से सीमित लक्ष्य को ही प्राप्त किया जा सकता है. आपसी विश्वास के माहौल से ही पूर्ण लक्ष्य की प्राप्ति होगी. सीए योगेश कुमार अग्रवाल एवं सीए हर्षित अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित किया. चेयरमैन पंकज मस्करा ने कहा कि इस तरह का साझा कार्यक्रम काफी प्रभावी होगा.

इस चरचा में यह स्पष्ट हुआ कि इस योजना में 45 प्रतिशत का देयकर जो बनेगा उसके भुगतान के समय स्रोत की जानकारी नहीं मांगी जायेगी, अत: इस घोषणा में भागीदारी करने वालों के लिए कर की वास्तविक प्रभावी दर 39 प्रतिशत ही बैठेगी ना कि 45 प्रतिशत. एसएमए के महासचिव गौरी शंकर गोयल ने सभी को इस योजना के लाभ के बारे में बताया. पंकज अग्रवाल, आलोक शर्मा, शिवशंकर अग्रवाल, पवन मगत, प्रदीप सिंहल सहित काफी व्यवसायी इस अवसर पर मौजूद थे. इसके अलावा सीए कमल अग्रवाल, महेश कुमार अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, दिनेश गोयल, संजय गोयल, पवन लाहोटी, आदित्य मित्रुका समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें