तिलजला पुलिस शुक्रवार सुबह 4:30 बजे सड़क पर बाइक से गश्त लगा रही थी. एक स्कूल के पास उबर कंपनी की कार खड़ी देखी. उसमें चालक समेत कुल पांच युवक बैठे थे. बड़ी देर तक कार खड़ी देख पुलिस को शक हुआ.
पूछताछ के लिए पुलिसकर्मी जब आगे बढ़े तो उन्हें देख दो युवक कार से उतर कर भाग गये. पुलिस कर्मियों ने घेर कर अन्य तीन को पकड़ लिया. कार की तलाशी में रिवॉल्वर, भुजाली समेत अन्य हथियार मिले. इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में मोहम्मद रौशन ने बताया कि वह उबर कार का चालक है. उसने स्वीकार किया कि दोस्तों के साथ एक जगह डकैती की साजिश रच रहा था. पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है.