पुजारी को जान से मारने की धमकी भरा खत मिलने के बाद भारत ने इस मुद्दे को बांग्लादेशी अधिकारियों के साथ उठाया है और परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी. हावड़ा स्थित बेलूड़ मठ में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. पूरी घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चिंता जाहिर की है. दूसरी ओर, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय उच्चायोग ने इस मुद्दे को बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय और पुलिस के साथ उठाया है. उन्होंने कहा : ढाका में भारतीय उच्चायोग ने बांग्लादेशी पुलिस और विदेश मंत्रालय दोनों से संपर्क किया है और उन्हें पूरी तरह सहयोग और संरक्षण का आश्वासन दिया गया है. हम ढाका में आरके मिशन के साथ भी सीधे संपर्क में हैं.
अधिकारी ने खत के हवाले से कहा : बांग्लादेश एक इस्लामिक स्टेट है. आप यहां अपने धर्म का प्रचार नहीं कर सकते. अगर आप उपदेश देते रहे, तो आपको 20 से 30 तारीख के बीच चाकू से मौत के घाट उतार दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पत्र में महीने का उल्लेख नहीं है। संदिग्ध इस्लामिस्टों ने पिछले कुछ महीने में बांग्लादेश में कई धर्मनिरपेक्ष कार्यकर्ताओं, हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की हत्या कर दी जिसके बाद अधिकारियों ने शुक्रवार से एक राष्ट्रव्यापी आतंकवादी विरोधी अभियान शुरू किया है.