23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खौफ: आइएसआइएस ने रामकृष्ण मिशन के पुजारी को दी धमकी, धर्म का प्रचार बंद करो वरना जान से मार देंगे

नयी दिल्ली/कोलकाता: आइएसआइएस ने ढाका में रामकृष्ण मिशन के एक पुजारी को जान से मारने की धमकी दी है. बुधवार को रामकृष्ण मिशन को एक धमकी भरा खत मिला, जिसमें कहा गया है कि अगर पुजारी अपने धर्म का प्रचार जारी रखते हैं तो उन्हें जान से मार दिया जायेगा. पिछले कुछ महीने में देशभर […]

नयी दिल्ली/कोलकाता: आइएसआइएस ने ढाका में रामकृष्ण मिशन के एक पुजारी को जान से मारने की धमकी दी है. बुधवार को रामकृष्ण मिशन को एक धमकी भरा खत मिला, जिसमें कहा गया है कि अगर पुजारी अपने धर्म का प्रचार जारी रखते हैं तो उन्हें जान से मार दिया जायेगा. पिछले कुछ महीने में देशभर में संदिग्ध आतंकवादियों ने कई लोगों की हत्या की है.

पुजारी को जान से मारने की धमकी भरा खत मिलने के बाद भारत ने इस मुद्दे को बांग्लादेशी अधिकारियों के साथ उठाया है और परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी. हावड़ा स्थित बेलूड़ मठ में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. पूरी घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चिंता जाहिर की है. दूसरी ओर, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय उच्चायोग ने इस मुद्दे को बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय और पुलिस के साथ उठाया है. उन्होंने कहा : ढाका में भारतीय उच्चायोग ने बांग्लादेशी पुलिस और विदेश मंत्रालय दोनों से संपर्क किया है और उन्हें पूरी तरह सहयोग और संरक्षण का आश्वासन दिया गया है. हम ढाका में आरके मिशन के साथ भी सीधे संपर्क में हैं.

श्री स्वरूप ने कहा कि परिसर में पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गयी है. उन्होंने कहा कि उच्चायोग में प्रथम सचिव (वाणिज्य दूतावास संबंधी) ने शुक्रवार की सुबह आरके मिशन का दौरा कर सुरक्षा का जायजा लिया.
क्या है घटना : ढाका का रामकृष्ण मिशन कोलकाता के बेलूड़ मठ की शाखा है. ढाका में एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया था कि पुजारी को बुधवार शाम को कंप्यूटर से छपे आईएस के लैटरहैड पर लिखा खत मिला है जिसमें भेजने वाले ने एबी सिद्दीकी के तौर पर अपनी पहचान दी है.

अधिकारी ने खत के हवाले से कहा : बांग्लादेश एक इस्लामिक स्टेट है. आप यहां अपने धर्म का प्रचार नहीं कर सकते. अगर आप उपदेश देते रहे, तो आपको 20 से 30 तारीख के बीच चाकू से मौत के घाट उतार दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पत्र में महीने का उल्लेख नहीं है। संदिग्ध इस्लामिस्टों ने पिछले कुछ महीने में बांग्लादेश में कई धर्मनिरपेक्ष कार्यकर्ताओं, हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की हत्या कर दी जिसके बाद अधिकारियों ने शुक्रवार से एक राष्ट्रव्यापी आतंकवादी विरोधी अभियान शुरू किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें