18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम और लीची के बाद अंगूर से गुलजार होगा मालदा

दो बीघा जमीन पर शुरू हुई खेती अच्छे पैदावार की है उम्मीद जिले अन्य स्थानों पर भी अंगूर की खेती को मिलेगा बढ़ाव उद्यान पालन विभाग ने शुरू की तैयारी,किसानों को होगा लाभ मालदा. आम तथा लीची के लिए प्रसिद्ध मालदा जिले में अब अंगूर की खेती की तैयारी की जा रही है. उद्यान पालन […]

दो बीघा जमीन पर शुरू हुई खेती
अच्छे पैदावार की है उम्मीद
जिले अन्य स्थानों पर भी अंगूर की खेती को मिलेगा बढ़ाव
उद्यान पालन विभाग ने शुरू की तैयारी,किसानों को होगा लाभ
मालदा. आम तथा लीची के लिए प्रसिद्ध मालदा जिले में अब अंगूर की खेती की तैयारी की जा रही है. उद्यान पालन विभाग ने इसकी पहल भी शुरू कर दी है. प्रायोगिक तौर पर हबीबपुर ब्लॉक के श्रीरामपुर ग्राम पंचायत इलाके में दो बीघा जमीन पर अंगूर की खेती शुरू की गई है.
किसान प्रभास चौधरी उद्यान पालन विभाग की मदद से अंगूर की खेती कर रहे हैं. विभागीय अधिकारियों ने बताया है कि श्री चौधरी की जमीन पर लगे अंगूर के बेल में फल निकलना शुरू हो गया है. हालांकि अंगूर के उत्पादन तथा इसके स्वाद को लेकर उद्यान पालन विभाग के अधिकारी अभी कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मालदा में जब कभी भी फूल-पौधों आदि की प्रदर्शनी लगायी जाती है, तब काफी लोग गमले में लगे अंगूर के पेड़ को लेकर प्रदर्शनी में शामिल होते रहते हैं. इसी बात से अंदाजा लगाया गया कि मालदा जिले में भी अंगूर की खेती हो सकती है.
इस बीच, श्रीरामपुर ग्राम के किसान प्रभास चौधरी इससे पहले भी अपनी जमीन पर कई प्रकार के फूल-पौधों की खेती कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि वह काफी दिनों से अपनी जमीन पर अंगूर लगाने की कोशिश कर रहे थे. इसके लिए उन्होंने उद्यान पालन विभाग से सहयोग की मांग की. श्री चौधरी ने आगे कहा कि उनकी जमीन पर अंगूर की खेती हो सकती है या नहीं, इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए वह उद्यान पालन विभाग के कार्यालय गये. उन्होंने कहा कि अंगूर के लिए आवश्यक जिस प्रकार की मिट्टी चाहिए, वह उनकी जमीन पर है.
इस बात की जानकारी उद्यान पालन विभाग को दी गई. उसके बाद विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और मिट्टी की जांच की. विभागीय सहयोग से ही उन्होंने अंगूर की खेती शुरू की है. एक बार यदि उन्हें इसमें कामयाबी मिल जाती है तो मालदा जिले में अन्य स्थानों पर भी अंगूर की खेती संभव है. उद्यान पालन विभाग के उप-निदेशक राहुल चक्रवर्ती ने बताया है कि अंगूर के 51 प्रजाति के पौधे प्रभास चौधरी के जमीन पर लगाये गये हैं. कई पौधों में अंगूर का फलन भी शुरू हो गया है. गुणवत्ता को लेकर अभी कुछ भी कहना संभव नहीं है. यदि एक बार अंगूर की खेती सफल हो जाती है, तो जिले में और भी कई स्थानों पर अंगूर की खेती को बढ़ावा दिया जायेगा. इससे किसान काफी लाभान्वित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें