Advertisement
दार्जिलिंग: दोला सेन से बात होगी
दार्जिलिंग : दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक संगठन राज्य अध्यक्ष दोला सेन से सलाह लेने के बाद ही अलक्मिस ग्रुप के मालिकों के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करायेगी.यह जानकारी दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक संगठन अध्यक्ष जेबी तामांग ने दी है. उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में अलक्मिस ग्रुप के […]
दार्जिलिंग : दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक संगठन राज्य अध्यक्ष दोला सेन से सलाह लेने के बाद ही अलक्मिस ग्रुप के मालिकों के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करायेगी.यह जानकारी दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक संगठन अध्यक्ष जेबी तामांग ने दी है.
उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में अलक्मिस ग्रुप के तीन चाय बागान हैं, जिसमें धोतरे बालासन,कालेज वैली और पेशोक चाय बगान शामिल है.इन चाय बागानों में कार्यरत श्रमिकों को पिछले कइ महीनों से दैनिक मजदूरी से लेकर राशन आदि नहीं मिल रहा है.
श्रमिकों की हालत काफी खराब है. उसके बाद इस कंपनी के मालिकों के खिलाफ मामला करने का निर्णय लिया गया. उससे पहले संगठन की सर्वोच्च नेता दोला सेन से बातचीत की जायेगी. 13 जून को राज्य अध्यक्ष दोला सेन नक्सलबाड़ी आ रही हैं, उसी दिन उनके साथ बातचीत कर आगे की रणनीति तय की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement