वह ओल्ड मालदा के कालाचंद हाई स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ता था. पिता नृपेन हालदार पेशे से हाट व्यवसायी तथा मां सविता हालदा गृहिणी है. वह परिवार का एकमात्र संतान था. पुलिस ने बताया है कि मृतक के पिता के घर के पास ही आरोपी रंजन हालदार तथा उसकी पत्नी कल्पना हालदार का घर है. आपस में रिश्तेदार होने की वजह से सुब्रत उनके घर आता-जाता रहता था. सोमवार की रात रंजन हालदार की पर्स चोरी हो गई. उस समय सुब्रत उनके घर में बैठकर टीवी देख रहा था. दोनों पति-पत्नी को अपने भांजे पर चोरी करने का संदेह हुआ. आरोप है कि दोनों ने उसके साथ मारपीट भी की. शोर-गुल सुनकर उसकी मां सबिता हालदार दौड़कर मौके पर पहुंची.
पिता नृपेन हालदार ने भी इसका विरोध किया. चोरी का आरोप लगने से छात्र सुब्रत हालदार अपने आप को अपमानित महसूस कर रहा था. आखिरकार उसने आत्महत्या कर ली. मृतक की मां ने पुलिस को बताया है कि उनके बेटे ने कोई चोरी नहीं की थी. बार-बार सफाई देने के बाद भी उसके साथ मारपीट की गई. शोर-गुल सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गये थे.
सबके सामने बेटे को चोर बोला गया. इस बात से उनका बेटा इतना आहत हो जायेगा कि आत्महत्या कर लेगा, यह किसी ने नहीं सोचा था. रात में खाना खाकर सुब्रत अपने कमरे में सोने चला गया था. सुबह जब सबकी नींद खुली तो बेटे के शव को इमली के पेड़ पर लटका पाया. पुलिस अधीक्षक प्रसुन बनर्जी ने बताया है कि अपमानित होने की वजह से एक छात्र द्वारा आत्महत्या करने की खबर उन्होंने सुनी है. एक दंपति के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गई है. दोनों पति-पत्नी फरार हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है.