भाजयुमो के जिला अध्यक्ष राज भट्टाचार्य, उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गणेश देवनाथ की अगुवाई में प्रदर्शनकारियों की एक टीम ने पांच सूत्री मांगों का लिखित ज्ञापन निगम के डिप्टी मेयर रामभजन महतो को सौंपा और विभिन्न जनहित मुद्दों की ओर डिप्टी मेयर का ध्यान आकर्षित करवाया. श्री महतो ने ज्ञापन स्वीकार कर इन मुद्दों को लेकर संबंधिक विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर समस्या जल्द दूर करने का आश्वासन दिया. निगम घेराव करने से पहले इन्ही मुद्दों को लेकर सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में भाजयुमो द्वारा आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान अध्यक्ष राज भट्टाचार्य ने मीडिया से कहा कि एक वर्ष पहले निगम में वाम बोर्ड गठन होने से पहले और बाद में मेयर ने डंपिंग ग्राउंड को शहर के सेवक रोड-ईस्टर्न बाइपास के रिहायशी इलाके से हटाने और अन्यत्र ले जाने की बात कई बार की. लेकिन, एक साल बाद भी कुछ नहीं हुआ. इस वजह से डंपिंग ग्राउंड के आसपास रहने वाले लोगों के घरों के कुआं का पानी प्रदूषित है और लोग वही पानी पीने को मजबूर हैं. गंदा पानी पीने की वजह से इलाकेवासी तरह-तरह के असाध्य रोगों से ग्रसित हो रहे हैं.
भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा ने भी कहा कि किरणचंद्र श्मशान घाट में दो विद्युत चूल्हा हैं, जिसमें एक खराब पड़ा है. इस वजह से श्मशान घाट में शव और उनके परिजनों को अंतिम यात्रा में भी लाइन में खड़े होकर समय का इंतजार करना पड़ता है जो शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि सिटी ऑटो व टोटो चालकों की मनमानी से शहरवासी त्रस्त हैं. श्री मिश्रा का कहना है कि सिटी ऑटो से निकलने वाले काले धुएं के बवंडर व वाहनों के फिटनेस की ओर शासन-प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है.
साथ ही उन्होंने सिटी ऑटो व टोटो चालकों पर मुसाफिरों से मनमाना भाड़ा वसूलने व टोटो को मनमाने रूट पर चलाने का भी आरोप लगाया.श्री मिश्रा ने कहा कि इन दिनों शहर में लॉटरी की गुमटियां कुकुरमुत्ते की तरह उग आयी हैं. इस वजह से मध्यम वर्गीय व निम्न वर्ग के लोग बर्बाद हो रहे हैं. दिहाड़ी मजदूर अपनी दिनभर की जमा पूंजी इन लॉटरियों के पीछे नष्ट कर रहे हैं. श्री मिश्रा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शासन-प्रशासन इन जनहित मुद्दों की ओर ध्यान नहीं देती है और समस्याओं को दुरुस्त नहीं करती है तो भाजयुमो बृहत्तर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी.