Advertisement
भद्रेश्वर में गोली मार कर युवक की हत्या
हुगली. भद्रेश्वर थाना इलाके में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. यह घटना शनिवार रात बड़तल्ला इलाके के आरजीएस रोड की है. मृतक की शिनाख्त अनिल महतो (30) के रूप में हुई है. वह चांपदानी नगरपालिका अंतर्गत 11 नंबर वार्ड के अंगस जूट मिल लाइन स्थित मकान में रहते थे. घटना […]
हुगली. भद्रेश्वर थाना इलाके में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. यह घटना शनिवार रात बड़तल्ला इलाके के आरजीएस रोड की है. मृतक की शिनाख्त अनिल महतो (30) के रूप में हुई है. वह चांपदानी नगरपालिका अंतर्गत 11 नंबर वार्ड के अंगस जूट मिल लाइन स्थित मकान में रहते थे. घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है.
घर से बाहर बुला कर मारी गोली
सूत्रों के अनुसार शनिवार को कुछ लोग अनिल के घर आये थे. अनिल को साथ लेकर वे चले गये. इसके बाद उन्हें गोली मारी गयी. गौड़हाटी इएसआइ अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चुंचुड़ा सदर इमामबाड़ा अस्पताल भेज दिया.
भाजपा ने गिरफ्तारी मांग की
अनिल जिला भाजपा के नेता व पार्षद एम बीना के भतीजा थे. जिला भाजपा के अध्यक्ष भास्कर भट्टाचार्य ने इस घटना के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद से ही भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ उनके परिजनों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने ऐसी घटनाओं पर जल्द से जल्द अंकुश लगाने की मांग की. दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तपन दासगुप्ता ने उक्त घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए. पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करे.
आपसी रंजिश घटना की वजह
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अनिल की पृष्ठभूमि साफ नहीं थी. उनके खिलाफ पुलिस में छह-सात मामले दर्ज हैं. आशंका व्यक्त की जा रही है कि आपसी रंजिश हत्या की वजह हो सकती है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement