21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसइ की परीक्षा में सिलीगुड़ी के बच्चों ने भी किया कमाल

डीपीएस के 34 बच्चों को 10 सीजीपीए सिलीगुड़ी : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसइ)की परीक्षा में सिलीगुड़ी के विद्यार्थी भी अव्वल रहे हैं. सिलीगुड़ी व आस-पास के कई विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. दिल्ली पब्लिक स्कूल के 34 विद्यार्थी सीजीपीए-10 में स्थान बनाने में सफल रहे. इनके नाम प्रियांसी पाल, कृष्णा अग्रवाल, […]

डीपीएस के 34 बच्चों को 10 सीजीपीए
सिलीगुड़ी : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसइ)की परीक्षा में सिलीगुड़ी के विद्यार्थी भी अव्वल रहे हैं. सिलीगुड़ी व आस-पास के कई विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. दिल्ली पब्लिक स्कूल के 34 विद्यार्थी सीजीपीए-10 में स्थान बनाने में सफल रहे.
इनके नाम प्रियांसी पाल, कृष्णा अग्रवाल, प्रग्या साहा, आर्याश्री मजूमदार, अरूणिमा राय, सुकन्या चक्रवर्ती, श्रीष्टी पाल, रूपसा चौधरी, अरिस्मिता बनर्जी, यशवर्धन गुप्ता, विठ्ठल अग्रवाल, अरणब दत्त चौधरी, आदर्श अब्राहम वसुमाता, अब्दुर रहमान दैयन, श्रेयस भोरा, मो अतीफ हैदर, मनीष अग्रवाल, सनी अग्रवाल, विशेष वी, अक्षय प्रसाद, रिशभ कुमार गधला, पार्थ सारथी पाल, रौनक दत्ता, श्रेयान गुहा, सौम्यदीप वर्धन, रंजीत हैत, प्रमित कुमार घोष, पिंकी दास, राहुल मित्तल, दुर्जय घोष, दीपम मिंडा, चिराग नहाटा, अश्विक राय और अभिजीत भट्टाचार्य हैं
फूलबाड़ी स्थित डीएवी स्कूल का परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा. विद्यालय के 57 परीक्षार्थियों में से 12 विद्यार्थी सीजीपीए-10 हुए हैं. उनके नाम किशू सिंह, कुमार आदित्य, सौमाली राय, सौम्यदीप दत्त, आशीमा वर्मा, इशिका मजूमदार, वरूण अग्रवाल, सौरभ कुमार सिंह, शाहिना परवीन, अबदुर रहमान, अवंतिक जायसवाल और रोहित देवनाथ हैं.सिलीगुड़ी शहर से सटे सुकना स्थित अक्जीलियम स्कूल के 40 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.
विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा. हांलाकि एक भी परीक्षार्थी सीजीपीए-10 में शामिल नहीं हो सके.शहर के हैदरपाड़ा स्थित प्रणामी मंदिर स्कूल के सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हो गये. कुल 42 परीक्षार्थियों में से राजी कुमार राय, चंद्रभूषण झा, नेहा झा और सुमन सिंह ने सीजीपीए-10 में स्थान ग्रहण किया है.
फूलबाड़ी स्थित मॉडेला केयरटेकर विद्यालय के शत-प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. 69 परीक्षार्थियों में तीन ने सीजीपीए-10 में स्थान ग्रहण किया है. इनके नाम श्रीजा मुंशी और आशीष कुमार सिंह हैं. खालपाड़ा स्थित हिंदी बालिका विद्यापीठ विद्यालय का परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा. 98 परीक्षार्थियों में से प्रीतरंजन सिंह और पूजा साहु ने सीजीपीए-10 में स्थान ग्रहण किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें