Advertisement
चाय बागानों में भी तृणमूल की जय जयकार
जलपाईगुड़ी : बंद व बदहाल चाय बागानों में चाय श्रमिकों की खराब स्थिति और एक-पर-एक चाय श्रमिकों की मौत की घटना को लेकर विरोधियों ने विधानसभा चुनाव में चाहे जितना भी प्रचार किया हो, इसका कोई असर नहीं पड़ा है. तृणमूल कांग्रेस को चाय बागानों में भी भारी सफलता मिली है. जबकि इसके उलट खुल […]
जलपाईगुड़ी : बंद व बदहाल चाय बागानों में चाय श्रमिकों की खराब स्थिति और एक-पर-एक चाय श्रमिकों की मौत की घटना को लेकर विरोधियों ने विधानसभा चुनाव में चाहे जितना भी प्रचार किया हो, इसका कोई असर नहीं पड़ा है. तृणमूल कांग्रेस को चाय बागानों में भी भारी सफलता मिली है. जबकि इसके उलट खुल चुके डंकन्स तथा नागेश्वरी चाय बागान के श्रमिकों ने तृणमूल को झटका दिया है. इन दोनों चाय बागानों के श्रमिकों ने भाजपा का समर्थन किया. उधर, बदहाल मानाबाड़ी चाय बागान में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को सफलता मिली है.
बंद तथा राज्य सरकार द्वारा लीज खत्म कर दिये जानेवाले रेडबैंक व धरनीपुर चाय बागान में तृणमूल को सफलता मिली है.
दूसरी तरफ सुरेंद्रनगर चाय बागान में गंठबंधन भारी पड़ा है. डुवार्स के माल तथा नागराकाटा विधानसभा क्षेत्र के अधीन कई चाय बागानों में भूख और बीमारी की वजह से कई चाय श्रमिकों की मौत हो गयी है. विरोधियों ने चुनाव में इस मामले को बढ़-चढ़कर उठाया. इसका कोई असर तृणमूल के प्रदर्शन पर नहीं पड़ा है. नागराकाटा विधानसभा के अधीन बंद धरनीपुर चाय बागान के 149 नंबर मतदान केंद्र पर तृणमूल उम्मीदवार सुक्रा मूंडा 536, भाजपा के जॉन बारला 257 तथा गंठबंधन के जोसफ मूंडा 101 वोट पाने में सफल रहे.
दूसरी तरफ, इसी ग्रुप के रेडबैंक चाय बागान के 206 तथा 207 नंबर मतदान केंद्र पर तृणमूल उम्मीदवार क्रमश: 404 व 2279 और कांग्रेस उम्मीदवार क्रमश: 185 व 249 और भाजपा उम्मीदवार क्रमश: 166 व 70 वोट लेने में सफल रहे. सुरेंद्रनगर चाय बागान के 208 नंबर मतदान केंद्र पर कांग्रेस को 272, तृणमूल को 269 व भाजपा को 190 वोट मिले हैं.
नागराकाटा में डंकन्स के नागेश्वरी चाय बागान में स्थित 26 से लेकर 29 नंबर तक कुल चार मतदान केंद्रों में भाजपा को 238, 278, 358 व 250 वोट मिले हैं. इन केंद्रों पर कांग्रेस को 130, 372, 203 तथा 347 वोट लेने में सफलता हासिल हुई है. तृणमूल को क्रमश: 28, 166, 64 तथा 77 वोट मिला है. किरकत चाय बागान में भी 42 से लेकर 45 तक कुल चार मतदान केंद्रों में भाजपा को 281, 262, 377 तथा 213 वोट मिला है. कांग्रेस को 99, 73, 87 तथा 100 वोट व तृणमूल को 166, 165, 188 तथा 146 वोट मिले हैं.
यहां भाजपा के जॉन बारला सबसे अधिक वोट पाने में सफल रहे हैं, जबकि तृणमूल के सुकरा मुंडा दूसरे स्थान पर रहे. माल विधानसभा के अधीन बदहाल मानाबाड़ी चाय बागान में 48 व 49 नंबर मतदान केंद्र पर तृणमूल के बुलूचिक बराइक को 147 व 113 वोट मिले हैं.
माकपा के अगस्तुक करकेटा 280 और 215 वोट पाने में सफल रहे हैं. बागराकोट चाय बागान के सात से 12 तथा 14 व 15 कुल नौ मतदान केंद्रों पर कहीं तृणमूल, तो कहीं माकपा उम्मीदवार आगे हैं. नागराकाटा से विजयी तृणमूल उम्मीदवार और मालबाजार से विजयी बुलूचिक बराइक ने कहा है कि तृणमूल सरकार ने बंद व बदहाल चाय बागानों के लिए काफी कुछ किया है. बंद बागानों में 66 पैसे किलो तथा बदहाल चाय बागानों में दो रुपये किलो की दर से चावल देने की व्यवस्था की गयी है. सबुज साथी योजना के तहत आदिवासी बच्चों को साइकिलें दी गयी हैं. इसी वजह से मतदाताओं ने तृणमूल का समर्थन किया है.
हालांकि इन दोनों के दावे को भाजपा के जॉन बारला तथा कांग्रेस के जोसेफ मुंडा ने खारिज कर दिया है. इन लोगों का कहना है कि बंद चाय बागानों को खोलने का झूठा आश्वासन देकर मतदाताओं को बरगलाया गया. ऐसे उम्मीदवार चाहे जो भी कहें, लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि चाय बागानों में तृणमूल को सबसे बड़ी सफलता मिली है और भाजपा दूसरे स्थान पर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement