11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिमांड पर भेजे गये हत्याकांड के पांच आरोपी

सिलीगुड़ी : पूर्णिया के डीआइजी बच्चू सिंह मीणा ने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें सिक्किम की शांत वादियों में अपने बेटे के शव को श्मशान ले जाने के लिए आना पड़ेगा. बेटे को इंजीनियर बनाने की तमन्ना लेकर यहां मणिपाल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में भरती कराया था. बेटे का शव देख कर मां बेहोश हो […]

सिलीगुड़ी : पूर्णिया के डीआइजी बच्चू सिंह मीणा ने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें सिक्किम की शांत वादियों में अपने बेटे के शव को श्मशान ले जाने के लिए आना पड़ेगा. बेटे को इंजीनियर बनाने की तमन्ना लेकर यहां मणिपाल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में भरती कराया था. बेटे का शव देख कर मां बेहोश हो जा रही थी.

इस घटना ने सिक्किम में हलचल मचा दी है. उसके प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खुल गयी है. इस हाई प्रोफाइल मर्डर में सबसे बड़ी बात यह है कि जिसकी हत्या हुई है (रक्षित सिंह मीणा) और जो मुख्य आरोपी है ग्यूरमी वांग्यांग भूटिया, दोनों हाई प्रोफाइल हैं. ग्यूरमी, तोजपुर दोरजी का पुत्र है, जो सिक्किम के सचिव स्तर के अधिकारी हैं. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

इनके नाम ग्यूरमी वांग्यांग भूटिया, विधान प्रधान, लोडेन शेरपा, सोनाम नामग्याल व उगेन लामा हैं. इन पांचों आरोपियों को पूर्व सिक्किम जिला कोर्ट में सोमवार को पेश किया गया. इन्हें पांच दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. पूर्वी सिक्किम के पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी ने बताया कि इस घटना के छठे आरोपी को पुलिस तलाश कर रही है.

आज दो बाउंसर को गिरफ्तार किया गया है. इनके नाम है फूर्बा तमांग और कर्ण हांग सुब्बा है. साथ ही सिक्किम के नाइट क्लबों को कड़ा निर्देश दिया गया है कि रात के 11 बजे शराब पीना और पिलाना बंद करे. साथ ही साढ़े 11 बजे के बाद बार बंद रहेंगे. क्लबों को तकनीकी व्यवस्था दुरस्त रखने को कहा गया है.

कारण जिस बार में यह घटना हुई थी, उसका सीसीटीवी कैमरा खराब था. वहीं दूसरी ओर सिक्किम मणिपाल इंफोरमेनशन टेक्‍नोलॉजी शिक्षण संस्थान के प्रशासन ने भी रात को कैंपस से बाहर निकलने पर पाबंदी लगायी है. रक्षित के हत्या को लेकर पुलिस ने आज उसके दोस्तो से भी पूछताछ की. गौरतलब है कि रक्षित और उसके दोस्तों ने एक बर्थडे पार्टी मनाने के लिए पूर्व सिक्किम के सोनाम ग्याछो के पास डिस्को कैफे लाइफ एंड लाइड में गये थे.

पार्टी के दौरान उसके महिला दोस्त को लेकर झगड़ा हो गया. रक्षित को वहां बुरी तरह पीटा गया. उसे एसटीएनएम होस्पिटल में भर्ती करवाया गया. हालत गंभीर होने के कारण उसे बाद में सीआरएच में रेफर किया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. चिकित्सकों ने बताया कि उसके शरीर पर काफी चोट थी. वैसे सूत्रों से पता चला है कि घटना को दबाने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है.

कारण सभी अभियुक्त हाई प्रोफाइल घराने से ताल्लुक रखते है. सिक्किम स्टूडेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष मेघराज क्षेत्री ने बताया कि इस घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और डिस्को और बार पर प्रशासन कड़ी नजर रखें. यहां गलत काम भी होते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें