18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्प विशेषज्ञ सौगत दत्त की सांप काटने से मौत

जलपाईगुड़ी. सौगत दत्त (38) नामक सर्प-विशेषज्ञ रास्ते से एक जहरीला सांप घर ले आये और उसी सांप के काटने से उनकी मौत हो गयी. यह घटना जलपाईगुड़ी स्टेशन रोड इलाके की है. सौगत दत्त की इस अनायास मौत से पूरा इलाका शोकाकुल है. बताया जाता है कि सौगत दत्त कोई नौकरी-चाकरी नहीं करते थे. वह […]

जलपाईगुड़ी. सौगत दत्त (38) नामक सर्प-विशेषज्ञ रास्ते से एक जहरीला सांप घर ले आये और उसी सांप के काटने से उनकी मौत हो गयी. यह घटना जलपाईगुड़ी स्टेशन रोड इलाके की है. सौगत दत्त की इस अनायास मौत से पूरा इलाका शोकाकुल है. बताया जाता है कि सौगत दत्त कोई नौकरी-चाकरी नहीं करते थे. वह शौकिया तौर पर सांप पकड़ते थे.
शनिवार दोपहर को शहर से लगे सेवाग्राम से सांप पकड़ने के लिए फोन आया. बताया गया कि इलाके में एक जहरीला गोखरो सांप निकला है. सौगत दत्त ने इस सांप को पकड़ा, लेकिन जंगल में छोड़ने की जगह वह उसे दोपहर तीन बजे अपने घर ले आये. वह घर में बिछावन और फर्श पर गोखरो सांप के साथ खेल रहे थे. अचानक सांप ने उनके बायें हाथ की अंगुली में काट लिया. उसके बाद सौगत ने एक अन्य सर्प-विशेषज्ञ विश्वजीत दत्त चौधरी को फोन करके अपने घर बुलाया.
विश्वजीत ने बताया कि फोन मिलने के बाद मैं सौगत के घर गया. मैंने सांप को एक बोरे में बंद किया और सौगत को लेकर फौरन जलपाईगुड़ी जिला सदर अस्पताल पहुंचा. कुछ ही देर के बाद चिकित्सकों ने शनिवार शाम पौने चार बजे सौगत को मृत घोषित कर दिया. सौगत के घर में काम करनेवाली एक महिला रंजू राउत ने बताया कि सौगत बाबू शनिवार को सांप को घर लाये थे और उसके साथ खेल रहे थे. इससे मैं बहुत डर गयी थी. घटना की खबर पाकर सौगत की मां कोलकाता से यहां पहुंचीं. सौगत का पोस्टमार्टम करा कर शव परिवार को सौंप दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें