21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी-तूफान ने चाय उद्योग की तोड़ी कमर

जलपाईगुड़ी़: शनिवार की रात के आंधी-तूफान ने पहले से डुवार्स के बदहाल चाय उद्योग की कमर पूरी तरह से तोड़ दी है़ इस आंधी-तूफान की वजह से चाय उद्योग को लाखों रूपये का नुकसान उठाना पड़ा है़ सोमवार को चाय उद्योग से जुड़े लोग नुकसान का जायजा ले रहे हैं.स्थानीय लोगों द्वारा दी गयी जानकारी […]

जलपाईगुड़ी़: शनिवार की रात के आंधी-तूफान ने पहले से डुवार्स के बदहाल चाय उद्योग की कमर पूरी तरह से तोड़ दी है़ इस आंधी-तूफान की वजह से चाय उद्योग को लाखों रूपये का नुकसान उठाना पड़ा है़ सोमवार को चाय उद्योग से जुड़े लोग नुकसान का जायजा ले रहे हैं.स्थानीय लोगों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार आंधी-तूफान ने सिर्फ चाय उद्योग पर ही कहर नहीं बरपाया है,इसने डुवार्स के जनजीवन को पूरी तरह से प्रभवित किया है़ माल,मटेली,नागराकाटा,बानरहाट आदि इलाकों में तूफान ने तबाही मचायी है़ कइ घर तेज आंधी में तबाह हो गये हैं.

बिजली सेवा बुरी तरह से बाधित हुयी है़ पेंड़ गिरने की वजह से बिजली के खंबे और तार कइ जगह टूट गए हैं. इसकी वजह से डुवार्स के कइ इलाकों में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से बंद है़ स्थानीय लोगों ने बताया है कि रात को करीब आठ बजे आंधी की शुरूआत हुयी और आधे घंटे में ही इसने अपना रौद्र रूप दिखा दिया़ आंधी-तूफान के साथ ही ओले गिरने की वजह से चाय की पत्तियां पूरी तरह से नष्ट हो गयी हैं.

सेकेंड फ्लश चाय को भारी नुकसान हुआ है़ डुवार्स ब्रांच इंडियन टी एसोसिएशन (डीबीआइटीए) के सचिव सुमंत गुहा ठाकुराता ने बताया है कि वानरहाट,चामुर्ची,चुनाभट्टी,बड़ादिघी,गेंदरापाड़ा,आशाबाड़ी,सताली,भातखावा,मेचपाड़ा आदि इलाकों में कइ हजार हेक्टेयर जमीन पर चाय के पौधे नष्ट हो गए हैं. ओले गिरने से चाय के पत्ते झड़ गए हैं. उन्होंने कहा कि अभी नुकसान के आंकड़ों को जुटाने का काम जारी है़ फिर भी एक अनुमान के मुताबिक लाखों रूपये का नुकसान हुआ है़ सिर्फ चाय के पौधों को ही नुकसान नहीं हुआ है़.

कइ जगह टी शेड गिर गए हैं. चाय श्रमिकों के कइ क्वार्टर भी तबाह हो गए हैं. इंडियन टी प्लांटर्स एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार अमृतांशु चक्रवर्ती ने कहा है कि 28 तारीख के आंधी-तूफान से चाय उद्योग को नुकसान नहीं हुआ था़ इससे तो चाय के पौधों को लाभ ही हुआ था़ शनिवार के आंधी-तूफान ने चाय उद्योग की कमर तोड़ दी है़ उन्हों कहा कि अभी चाय के उत्पादन का समय है़ सेकेंड फ्लश चाय को काफी नुकसान पहुंचा है़ सेकेंड फ्लश चाय के उत्पादन के लिए अब चाय उत्पादकों को और दो महीने का इंतजार करना पड़ेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें