Advertisement
राजस्थान से अपहृत लड़का कालियाचक में बरामद
मालदा. कालियाचक थाने की पुलिस ने राजस्थान के एक नाबालिग लड़के को बरामद किया है. ऋषभ सिंह सिसोदिया (15) नामक इस लड़के की बरामदगी कालियाचक के नयाग्राम यदुपुर से हुई. मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले ऋषभ सहित तीन लड़कों का राजस्थान में अपहरण किया गया था. पुलिस ने दो अपहर्ताओं को भी गिरफ्तार […]
मालदा. कालियाचक थाने की पुलिस ने राजस्थान के एक नाबालिग लड़के को बरामद किया है. ऋषभ सिंह सिसोदिया (15) नामक इस लड़के की बरामदगी कालियाचक के नयाग्राम यदुपुर से हुई. मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले ऋषभ सहित तीन लड़कों का राजस्थान में अपहरण किया गया था. पुलिस ने दो अपहर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अपहरण के आरोप में रबीउल शेख व अब्दुल करीम को गिरफ्तार किया है. रबीउल कालियाचक के शेरशाही इलाके का निवासी है, जबकि अब्दुल करीम यदुपुर ग्राम पंचायत के नयाग्राम इलाके में रहता है. दोनों आरोपी राजस्थान में ठेकेदारी का काम करते थे. कुछ दिन पहले तीन बच्चों को घुमाने की बात कहकर आरोपी उन्हें कालियाचक ले आये. आरोप है कि इन तीनों बच्चों के साथ आरोपियों ने काफी मारपीट की है. बुधवार को दो बच्चे उनके चंगुल से भाग निकले, लेकिन ऋ षभ सिंह सिसोदिया भागने में नाकामयाब रहा.
आजाद हुए दोनों बच्चों ने कालियाचक थाने की पुलिस को सारी बातें बतायीं. इसके साथ ही तीनों बच्चों के घर राजस्थान भी जानकारी पहुंचा दी गयी है. बच्चों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस यदुपुर गांव पहुंची. बुधवार की रात ही पुलिस ने ऋ षभ सिंह सिसोदिया को अब्दुल करीम के घर से बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों का कहना है कि ऋ षभ व उसके दोनों मित्रों ने उनके पास से कुछ रुपया उधार लिया था. अब वे रुपये नहीं लौटा रहे हैं. इसलिये उन तीनों को बंगाल घुमाने की बात कहकर कालियाचक ले आये. कालियाचक थाना प्रभारी देवाशीष दास ने बताया कि दोनों आरोपियों को गुरुवार को मालदा जिला अदालत में पेश किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement