जलपाईगुड़ी. पाकिस्तानी हैकरों ने कूचबिहार जिले के हलदीबाड़ी कॉलेज की वेबसाइट हैक कर ली. करीब ढाई घंटे तक साइट हैक रही. इस घटना को लेकर मंगलवार की सुबह छात्र-छात्राओं के बीच सनसनी फैल गयी. कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि दोपहर साढ़े बारह बजे के बाद साइट बनानेवाली संस्था साइल को पहले की तरह कर पायी.
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे कॉलेज प्रबंधन को साइट हैक होने का पता चला. कॉलेज की साइट खोली गयी तो वहां से कॉलेज का नाम और उससे जुड़ी सूचनाएं गायब मिलीं. उसकी जगह काली स्क्रीन पर हरे अक्षरों से अंगरेजी में लिखा था- ‘पाकिस्तानी हैकर वाज हियर.
पाकिस्तान जिंदाबाद’. हलदीबाड़ी कॉलेज के प्राचार्य तरुण चक्रवर्ती ने बताया कि मामला नजर में आते ही हमने वेबसाइट बनानेवाली संस्था से संपर्क किया. वो लोग काफी कोशिश के बाद साइट को हैकिंग से मुक्त करा पाये. दोपहर साढ़े बारह बजे के बाद साइट पहले की तरह काम करने लगी. उन्होंने कहा कि प्राथमिक तौर पर ऐसा लगता है कि यह पाकिस्तान के हैकरों का काम है.