18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी. सड़कें हुईं सुनसान, वाहनों की आवाजाही कम पूरा उत्तर बंगाल लू की चपेट में

सिलीगुड़ी. पिछले दो दिनों से सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल में भीषण गरमी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. उत्तर बंगाल के सभी सात जिले लू की चपेट में है. सबसे अधिक गरमी कूचबिहार, मालदा तथा दक्षिण दिनाजपुर जिले में पड़ रही है. पिछले दो दिनों से दक्षिण दिनाजपुर जिले में तापमान का पारा […]

सिलीगुड़ी. पिछले दो दिनों से सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल में भीषण गरमी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. उत्तर बंगाल के सभी सात जिले लू की चपेट में है. सबसे अधिक गरमी कूचबिहार, मालदा तथा दक्षिण दिनाजपुर जिले में पड़ रही है. पिछले दो दिनों से दक्षिण दिनाजपुर जिले में तापमान का पारा 39 डिग्री सेल्सियस को पार गया है. भारी गरमी की वजह से दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट में तो हरेन साह नामक एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बालुरघाट थाना अंतर्गत मालंच इलाके के रहने वाले पेशे से व्यवसायी हरेन साह की रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. परिवार वालों ने आनन-फानन में उन्हें बालुरघाट जिला अस्पताल में भरती करा दिया, जहां देर रात उनकी मौत हो गई. अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि गरमी की वजह से ही उनकी मौत हो गई है. इधर, सिलीगुड़ी में भी हालात कुछ अच्छे नहीं हैं. यहां भी तेज गरमी पड़ रही है.


पिछले दो दिनों से तापमान का पारा 36 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रह रहा है. सोमवार को अधिकतम तापमान ने 38 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को पार कर गया. उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, अगले चार-पांच दिनों तक गरमी से राहत पाने की कोई संभावना नहीं है.

हालांकि तापमान में थोड़ी गिरावट आयेगी. अगले गुरूवार तक अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. ऐसे पूरे पश्चिम बंगाल में भले ही भारी गरमी पड़ रही थी, लेकिन सिलीगुड़ी के लोग राहत महसूस कर रहे थे. शनिवार तक सिलीगुड़ी का मौसम काफी सुहावना था. हर हमेशा ही बारिश आने की संभावना बनी रहती थी. मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में हवा का जो निम्न दबाव बना था, उसी के वजह से सिलीगुड़ी का मौसम काफी सुहाना था. अब यह निम्न दबाव खत्म हो गया है जिसकी वजह से अप्रैल महीने में ही जोरदार गरमी पड़ रही है. मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उत्तर बंगाल के सभी प्रमुख शहरों कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, मालदा, रायगंज, सिलीगुड़ी आदि में अगले चार-पांच दिनों तक भारी गरमी पड़ेगी. इन सभी शहरों में अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री रहने की संभावना है. इस बीच, मालदा से मिली जानकारी के अनुसार भीषण गरमी की वजह से पूरे जिले के लोगों को पेयजल की किल्लतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे ही यहां पेयजल की काफी समस्या थी. गरमी की वजह से कुएं और तालाब आदि सूख गये हैं.
इधर, सिलीगुड़ी में भी भारी गरमी की वजह से आम लोग काफी परेशान हैं. गरमी की वजह से कई लोगों के बीमार पड़ने की खबर है. सिलीगुड़ी की सड़कें सोमवार को सुनसान दिखी. वाहनों की आवाजाही भी कम हो रही है. बाजार में भी भीड़-भाड़ कम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें