कूचबिहार जिले में मेखलीगंज, माथाभांगा, कूचबिहार उत्तर, कूचबिहार दक्षिण, शीतलकुची, सिताई, दिनहाटा, नाटाबाड़ी तथा तूफानगंज में मतदान होना है. ऐसे कुमारग्राम सीट पर कूचबिहार जिले के अधीन ही है, लेकिन जलपाईगुड़ी लोकसभा सीट के अधीन होने की वजह से यहां 17 अप्रैल को ही मतदान संपन्न हो चुका है. शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष रूप से चुनाव कराने के लिए करीब चौबीस सौ मतदान केन्द्र बनाये जा रहे हैं. जिले में कुल नौ सीटों पर बीस लाख से भी अधिक मतदाता मतदान करेंगे. चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मेखलीगंज (सु) सीट पर कुल दो लाख एक हजार 171 मतदाता मतदान करेंगे. इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख चार हजार 233 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 96 हजार 838 है. यहां कुल 229 मतदान केन्द्र बनाये जायेंगे. माथाभांगा (सु) सीट की बात करें तो यहां पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख 19 हजार 791 तथा महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख नौ हजार 599 है. इस विधानसभा क्षेत्र में दो किन्नर मतदाता भी हैं.
कुल दो लाख 29 हजार 392 मतदाता यहां मतदान करेंगे. मतदान के लिए 269 मतदान केन्द्र बनाये जा रहे हैं. कूचबिहार उत्तर (सु) सीट की बात करें तो यहां 304 मतदान केन्द्र बनाये जा रहे हैं जहां दो लाख 57 हजार 835 मतदाता मतदान करेंगे. इनमें से पुरुष मतदाता एक लाख 34 हजार 798 तथा महिला मतदाता एक लाख 23 हजार 35 है. दो किन्नर मतदाता भी यहां मतदान करेंगे. कूचबिहार दक्षिण सीट की बात करें तो यहां कुल मतदाताओं की संख्या दो लाख 12 हजार 291 है. इनमें एक किन्नर मतदाता भी हैं. पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख नौ हजार 725 तथा महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख दो हजार 565 है. यहां कुल 253 मतदान केन्द्र बनाये जा रहे हैं. शीतलकुची (सु) सीट पर कुल दो लाख 59 हजार 442 मतदाता मतदान करेंगे. यहां पुरुष मतदाता एक लाख 36 हजार 902, महिला मतदाता एक लाख 22 हजार 539 तथा किन्नर मतदाता एक हैं. यहां 299 मतदान केन्द्र बनाये जा रहे हैं. जिले के सिताई (सु) विधानसभा सीट पर पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख 36 हजार 326 तथा महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख 23 हजार 912 है. यहां एक किन्नर मतदाता भी हैं.
कुल दो लाख 60 हजार 239 मतदाता यहां मतदान करेंगे. जिले में दिनहाटा सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. यहां से फॉरवर्ड ब्लॉके के दिग्गज नेता स्वर्गीय कमल गुहा के पुत्र उदयन गुहा तृणमूल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. यहां 306 मतदान केन्द्र बनाये जा रहे हैं, जहां दो लाख 66 हजार 890 मतदाता मतदान करेंगे. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख 38 हजार 582 है एवं महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख 28 हजार 308 है. नाटाबाड़ी सीट पर कुल दो लाख 23 हजार 261 मतदाता मतदान करेंगे.
इनमें पुरुष मतदाता एक लाख 15 हजार 568 तथा महिला मतदाता एक लाख सात हजार 693 है. यहां कुल 269 मतदान केन्द्र बनाये जा रहे हैं. जहां तक तूफानगंज विधानसभा केन्द्र की बात है तो यहां कुल 252 मतदान केन्द्र बनाये जा रहे हैं, जहां दो लाख 13 हजार 260 मतदाता मतदान करेंगे. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख दस हजार 987 तथा महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख दो हजार 273 है.