फॉरवर्ड ब्लॉक ने दावा किया कि उसके पोलिंग एजेंटों को तृणमूल कांग्रेस ने धमकियां दी हैं. उत्तर बंगाल के छह जिलों – अलीपुरदुआर, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर, मालदा और दक्षिण बंगाल के बीरभूम में इवीएम में खराबी के कारण मतदान शुरू होनेे में विलंब की खबरें मिली हैं. हालांकि उत्तर बंगाल में मौसम सुहाना होने के कारण लोगों को गरमी से कुछ राहत मिली है. मालदा के इंग्लिश बाजार, चांचल और मानिकचक में सात इवीएम खराब होने के कारण मतदान एक घंटे की देरी से शुरू हुआ. जलपाईगुड़ी के जलपाईगुड़ी सदर के एक मतदान केंद्र में वीवीपीएटी के काम न करने की वजह से मतदान बाधित हो गया. मतदान अधिकारियों ने कहा कि दार्जिलिंग जिले के माटीगारा-नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र में इवीएम के खराब होने के कारण मतदान शुरू होने में दो घंटे की देरी हुई. जलपाईगुड़ी जिले में माकपा ने शिकायत की कि उसके चुनाव एजेंट को तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजगंज सीट के एक बूथ में नहीं घुसने दिया. तृणमूल कांग्रेस ने आरोप से इनकार किया है. दूसरी ओर भाजपा का एक प्रतिनिधिदल चुनाव आयोग के पास चुनाव में हिंसा और फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए शिकायत करने भी पहुंचा.
Advertisement
छिटपुट हिंसा के बीच चुनाव के दूसरे चरण में भी भारी मतदान
कोलकाता/सिलीगुड़ी. विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में रविवार को उत्तर बंगाल के छह जिलों की 45 सीटों और दक्षिण बंगाल के बीरभूम जिले की 11 सीटों पर मतदान छिटपुट घटनाओं के बीच संपन्न हो गया. दूसरे चरण के चुनाव में भी भारी मतदान की खबर है. शाम पांच बजे तक मिली सूचना के मुताबिक, 80 […]
कोलकाता/सिलीगुड़ी. विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में रविवार को उत्तर बंगाल के छह जिलों की 45 सीटों और दक्षिण बंगाल के बीरभूम जिले की 11 सीटों पर मतदान छिटपुट घटनाओं के बीच संपन्न हो गया. दूसरे चरण के चुनाव में भी भारी मतदान की खबर है. शाम पांच बजे तक मिली सूचना के मुताबिक, 80 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ. मत प्रतिशत बढ़ सकता है, क्योंकि शाम छह बजे तक मतदान चला. हालांकि बीरभूम जिले के माओवाद प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों में शाम चार बजे ही मतदान खत्म हो गया.
रविवार को सात जिलों की 56 सीटों पर वोट डाले गये. छिटपुट हिंसा की खबरें कई स्थानों से मिली हैं. विपक्षी दलों ने फर्जी मतदान का भी आरोप लगाया है.
सात जिलों में कुल 383 उम्मीदवार मैदान में हैं. बीरभूम के दमरुत गांव में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हुए संघर्ष में आठ लोग घायल हो गये. पुलिस ने कहा कि दोनों पक्षों के तीन पार्टी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. भाजपा के मुताबिक सभी घायल उसके समर्थक हैं. जिले के नानूर विधानसभा क्षेत्र के सियान गांव और दुबराजपुर विधानसभा के कनकरतला गांव में भी तनाव बना हुआ है.
मालदा में बूथ कब्जा करने के आरोपों के बीच मतदान
रविवार की सुबह से ही कहीं बूथ जाम कर वोगस वोट, कहीं माकपा-कांग्रेस समर्थकों के साथ तृणमूल समर्थकों के बीच संघर्ष, तोड़-फोड़, कहीं इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (इवीएम) में गड़बड़ी की समस्या से मालदा में शुरू हुआ मतदान. मतदान शुरू होते हुए एकाधिक मतदान केंद्रो का इवीएम मशीन में समस्या दिखी. इन सभी केंद्रों पर कुछ देर के बाद नया मशीन लाने के बाद मतदान शुरू कराया गया. रविवार को वातावरण भी अनुकूल रहा. आकाश में बादल छाये रहे जिससे मौसम ठंडा बना रहा. मतदान शुरू होते ही कालियाचक थाना अंतर्गत सुजापुर विधानसभा केंद्र के नारायनपुर स्थित सी.एस प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर 155 व 156 बूथ पर जबरन कब्जा करने का आरोप तृणमूल समर्थकों पर लगाया गया है. इस आरोप के साथ कांग्रेस के उम्मीदवार इशाखान चौधरी ने चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज करायी है. ईसाखान का आरोप है तृणमूल ने जबरन बूथ पर कब्जा किया और एक भी कांग्रेस के पोलिंग एजेंट को नहीं जाने दिया.
इसके अलावा इंगलिश बाजार विधानसभा केंद्र के 163 नंबर बूथ पर भी कब्जा करने का आरोप तृणमूल पर लगा है. आरोप है कि तृणमूल समर्थकों ने एक महिला से इमरान शेख के नाम पर बोगस मतदान करवाया. घटना की जानकारी मिलने के साथ माकपा की ओर से चुनाव आयोग से शिकायत की गयी है. शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 163 नंबर बूथ के प्रीसाइडिंग अधिकारी मुन्ना मुखर्जी को हटा दिया गया.
सुजापुर विधानसभा केंद्र के 187 नंबर बूथ के तृणमूल पोलिंग एजेंट के साथ मारपीट करने का आरोप कांग्रेस पर लगा है. तृणमूल का आरोप है कि मारपीट में तृणमूल एजेंट के सिर पर गहरा आघात किया गया है जिसकी वजह से उसका सर फट गया है. लहूलुहान अवस्था में उसे सिलामपुर ब्लॉक के प्राथमिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना में पुलिस अबतक किसी को भी गिरफ्तार नहीं पायी है. यह घटना सुबह 9 बजे घटी थी.
इंगलिश बाजार केंद्र के 20 व 21 दो पर कब्जा करने का आरोप लगाया गया है. इस घटना का विरोध करने पर माकपा और तृणमूल समर्थकों के बीच काफी लंबी झड़प हुई. स्थिति को काबू में करने के लिए अर्धसैनिक बलों को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस लाटी चार्ज में दो माकपा कार्यकर्ताओं के घायल होने की जानकारी मिली है.
मालदा में सुबह 10 बजे इंगलिश बाजार केंद्र के आइटीआई मोड़ के निकट 95 व 96 बूथ के मतदाताओं को माकपा कार्यकर्ता प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे. तृणमूल ने माकपा समर्थकों पर मतदाताओं को लुभाने का प्रयास करने के साथ तृणमूल कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. इस घटना में तृणमूल के दो समर्थक घायल हुए हैं. इन दोनों घायल तृणमून समर्थक को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी पुलिस अभी तक किसी को भी गिरफ्तार करने में असफल रही है.
मतदान के दिन मानिकचक विधानसभा केंद्र के 52 नंबर बूथ पर तृणमूल व माकपा समर्थकों के बीच संघर्ष हो गया. माकपा का आरोप है तृणमूल समर्थक बूथ पर कब्जा करना चाहते थे, विरोध करने पर तृणमूल समर्थकों ने मारपीट शुरू कर दी. इस घटना में तीन माकपा-कांग्रेस समर्थक घायल हुए हैं. इन तीनों का इलाज भी मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. दूसरी तरफ नूरपुर इलाके में एक कांग्रेस कार्यकर्ता के घर में एक बम फट गया. इस घटना में किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.बमबाजी की इस घटना के फलस्वरूप मानिकचक विधानसभा केंद्र 58, 59,60 व 61 बूथ पर एक भी मतदाता ने मतदान नहीं किया. इन चारों बूथ मिलाकर मतदाताओं की संख्या चार हजार के करीब है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement