लालटोंग में वनवासियों की संख्या तीन सौ से भी अधिक है और मतदाताओं की संख्या 210. वहीं, चमकडांगी में दो सौ से अधिक वनवासी हैं और मतदाताओं की संख्या 128 है. दोनों वन बस्तियों को मिलाकर कुल मतदाताओं की संख्या 328 है. इन 328 मतदाताओं के लिए चमकडांगी के प्राइमरी स्कूल में एक मतदान केंद्र है.
खबर लिखें जाने तक तकरीबन 65 फिसदी मतदान हो चुका था. दोनों ही बस्तियों में काफी समस्याएं हैं और मूलभूत सुविधाओं की कमी. लालटोंग बस्ती के मतदाता कई किमी जंगल की पगडंडी चलकर चमकडांगी में पहुंचकर मतदान किये. समस्याओं और अभावों से हमेशा जूझते रहने के बावजूद चमकडांगी में मतदान को लेकर दिनभर उत्सव जैसा माहौल देखा गया और वनवासियों ने दिनभर मनोरंजन किया.