21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र, जंगल में वनवासियों ने भी किया मतदान

सिलीगुड़ी. 16वें विधानसभा चुनाव के लिए जंगल में वनवासियों ने भी मतदान किया और दिनभर उत्सव के रूप में आनंद लिया. सिलीगुड़ी से 18 किमी दूर बीहड़ जंगल में बसी है लालटोंग वन बस्ती. वहीं शहर से करीब 25 किमी दूर है चमकडांगी वनबस्ती. दोनों वन बस्तियां जलपाईगुड़ी जिले के डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र में पड़ती […]

सिलीगुड़ी. 16वें विधानसभा चुनाव के लिए जंगल में वनवासियों ने भी मतदान किया और दिनभर उत्सव के रूप में आनंद लिया. सिलीगुड़ी से 18 किमी दूर बीहड़ जंगल में बसी है लालटोंग वन बस्ती. वहीं शहर से करीब 25 किमी दूर है चमकडांगी वनबस्ती. दोनों वन बस्तियां जलपाईगुड़ी जिले के डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र में पड़ती हैं.

लालटोंग में वनवासियों की संख्या तीन सौ से भी अधिक है और मतदाताओं की संख्या 210. वहीं, चमकडांगी में दो सौ से अधिक वनवासी हैं और मतदाताओं की संख्या 128 है. दोनों वन बस्तियों को मिलाकर कुल मतदाताओं की संख्या 328 है. इन 328 मतदाताओं के लिए चमकडांगी के प्राइमरी स्कूल में एक मतदान केंद्र है.

खबर लिखें जाने तक तकरीबन 65 फिसदी मतदान हो चुका था. दोनों ही बस्तियों में काफी समस्याएं हैं और मूलभूत सुविधाओं की कमी. लालटोंग बस्ती के मतदाता कई किमी जंगल की पगडंडी चलकर चमकडांगी में पहुंचकर मतदान किये. समस्याओं और अभावों से हमेशा जूझते रहने के बावजूद चमकडांगी में मतदान को लेकर दिनभर उत्सव जैसा माहौल देखा गया और वनवासियों ने दिनभर मनोरंजन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें