कालियागंज : उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज के डालिमगांव स्टेशन परिसर से एक बच्चा बरामद किया गया है. एक नाबालिग लड़के को स्टेशन के पास यूं ही भटकते देख उसे अपने घर में रखा.
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार उस किशोर का नाम विजय उरांव है. उसकी उम्र 11 वर्ष है एवं वह असम के जामूगुड़ी इलाके का रहने वाला है. विजय के पिता रामेश्वर उरांव असम में एक चाय श्रमिक हैं. शिशु ने बताया कि वह गलती से ट्रेन में चढ़कर कालियागंज के डालिमगांव पहुंच गया. शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने विजय को कालियागंज पुलिस के हाथों सौंप दिया. इसके बाज पुलिस प्रशासन ने बच्चे को कालियागंज जिला चाइल्ड लाइन को सौंप दिया. चाइल्ड लाइन के विपुल दास ने बताया कि अभिभावक के आने तक बच्चा उनकी ही निगरानी में रहेगा.