18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरगिस के समर्थन में निकली रैली

रानीगंज. रानीगंज िवधानसभा सीट से तृणमूल उम्मीदवार नरगिस बानो ने शनिवार को अपने क्षेत्र में रानीगंज शिशु बगान मैदान से महारैली निकाली. इसमें उनके साथ विधायक सह नरगिस बानो के पति सोहराब अली, टॉलीवुड अभिनेत्री देव्रति सिन्हा, श्रवणी राय, अभिनेता दीप माइति, बोरो चेयरपर्सन संगीता सारडा जहां खुली जीप में मतदाताओं का अभिवादन कर टीएमसी […]

रानीगंज. रानीगंज िवधानसभा सीट से तृणमूल उम्मीदवार नरगिस बानो ने शनिवार को अपने क्षेत्र में रानीगंज शिशु बगान मैदान से महारैली निकाली. इसमें उनके साथ विधायक सह नरगिस बानो के पति सोहराब अली, टॉलीवुड अभिनेत्री देव्रति सिन्हा, श्रवणी राय, अभिनेता दीप माइति, बोरो चेयरपर्सन संगीता सारडा जहां खुली जीप में मतदाताओं का अभिवादन कर टीएमसी के पक्ष मे मतदान का आवेदन िकया, वहीं मेयर परिषद सदस्य(स्वास्थ्य) दिव्येंदू भगत, पार्षद कंचन तिवारी, सीमा सिंह, श्यामा उपाध्याय, प्रतिमा मुखी, गोपाल आचार्य, मोहम्मद अशरफ, तौफिक आलम, मोहम्मद खुर्शीद, मोहम्मद शमीम अहमद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

दूसरी ओर, सैकड़ों की संख्या में महिला टीएमसी की सदस्य हाथों में छाता लिये तथा पार्टी का बैच लगाकर चल रही थी. काफी संख्या में टीएमसी पुरुष समर्थक भी मौजूद थे. इसमें लगभग एक सौ से अधिक टोटो शामिल हुये. भीषण गरमी में प्रात: नौ बजे से निकली यह रैली पूरे बाजार की तीन घंटों तक परिक्रमा कर सियारसोल राजबाड़ी के पास जाकर समाप्त हुई.

पांडेश्वर में धुआंधार प्रचार: हरिपुर.
पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र में प्रार्थियों ने अंतिम दिन धुआंधार प्रचारकिया. कहीं रैली, कहीं रोड शो तथा कहीं नुक्कड़ सभा आयोिजत की गई. तृणमूल कांग्रेस ने प्रार्थी जितेंद्र तिवारी के समर्थन में पांडेश्वर विधानसभा के डालुरबांध खेल मैदान से िवशाल रैली निकाली. यह पांडेश्वर डालुरबांध से शुरू होकर पांडेश्वर बाजार होते हुए पांडेश्वर रेल मैदान में जाकर समाप्त हुआ. इसमें प्रार्थी जितेंद्र तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, निताई मंडल, संतोष पासवान, रामचरित पासवान आदि उपस्थित थे. माकपा प्रार्थी गौरांग चटर्जी के समर्थन में पांडेश्वर डालुरबांध स्टेडियम के पास से रैली निकाली गई. पांडेश्वर पुराना हाट सिनेमा हॉल मोड़, पांडेश्वर बाजार स्टेशन होते हुए डीवीसी मोड़ सीपीआइएम पार्टी कार्यालय के पास आकर समाप्त हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें