शव के साथ थर्मल पावर के समक्ष प्रदर्शन
रूपनारायणपुर : बाराबनी थाना क्षेत्र के मदनपुर में स्थित क्रिसेंट पावर लिमिटेड के ठेका श्रमिक सताबूल शेख (32) की मौत के बाद उनके शव के साथ रविवार को सीपीएल के गेट के समक्ष शव के साथ ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया.
वे मृतक के परिजनों को मुआवजा तथा नियोजन की मांग कर रहे थे. ठेका कंपनी ने उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया. इसके बाद ही आंदोलन समाप्त हुआ.
जमुड़िया थाना क्षेत्र के राकाकुंडा गांव का निवासी शेख सताबूल (32) सीपीएल में कार्यरत ठेका कंपनी एनकाश का श्रमिक था. सताबूल के सहयोगी नूर इस्लाम मीर ने बताया कि 28 दिसंबर को रात दस बजे की पाली में सताबूल ड्यूटी में आया.
उसके बाद घर नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता न चलने पर थाने में मिसिंग डायरी हुयी. शनिवार की सुबह जामताड़ा (झारखंड) थाना से फोन आया कि सताबूल का शव फतेहपुर इलाके में पेड़ से लटकता मिला है. शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर शव सीधे सीपीएल पावर प्लांट के पास रखकर नौकरी ,दस लाख रुपया क्षतिपूरण और सटिक जांच की मांग को लेकर आंदोलन शुरु हुआ. रविवार की दोपहर दो बजे हीरापुर सीआई विचित्र विकास राय,बाराबनी थाना प्रभारी अनिंद दे वहां पहुंचे.
एनकाश ठेका कंपनी प्रबंधन ने मुआवजा और नौकरी पर चर्चा करने का भरोसा दिया और पुलिस द्वारा सटिक जांच का आश्वासन देने पर दोपहर दो बजे आंदोलन समाप्त हुआ.