सिलीगुड़ी: माकपा की दाजिर्लिंग जिला महिला गणतांत्रिक समिति की ओर से शुक्रवार की दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एसजेडीए घोटाले मामले की सीबीआइ जांच सहित अन्य मांगों को लेकर एसजेडीए का घेराव किया गया.
यह घेराव माकपा राज्य कमेटी के सदस्य जिवेश सरकार के नेतृत्व में किया गया. इस संबंध में जिवेश सरकार ने कहा कि मौजूदा सरकार भट्राचार व घोटाले में डूबी हुई है. हर जगह घोटाला व भ्रष्टाचार व्याप्त हैं. उन्होंने कहा कि एसजेडीए घोटाले की जांच सीबीआइ से करानी चाहिए.
भय की वजह से सरकार सीबीआइ जांच से पीछे हट रही है. इससें जाहिर होता है कि यह मामला कितना गंभीर है. सरकार यदि साफ है तो वह सीबीआइ जांच से क्यों भाग रही हैं. उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर उनका आंदोलन जारी रहेगा. एसजेडीए घोटाले की सीबीआइ से जांच करानी होगी.