18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फालाकाटा में इस बार भी मुकाबला जोरदार

सिलीगुड़ी: नवगठित अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा विधानसभा सीट पर इस बार भी चुनावी मुकाबला दिलचस्प और जोदादार होने की संभावना है. आम तौर पर इस सीट को वाम मोरचा का बढ़ माना जाता है, लेकिन वर्ष 2011 के चुनाव में वाम मोरचा के इस गढ़ को तृणमूल कांग्रेस ने ध्वस्त कर दिया. उस चुनाव में […]

सिलीगुड़ी: नवगठित अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा विधानसभा सीट पर इस बार भी चुनावी मुकाबला दिलचस्प और जोदादार होने की संभावना है. आम तौर पर इस सीट को वाम मोरचा का बढ़ माना जाता है, लेकिन वर्ष 2011 के चुनाव में वाम मोरचा के इस गढ़ को तृणमूल कांग्रेस ने ध्वस्त कर दिया. उस चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत हुई थी.

तब तृणमूल उम्मीदवार अनिल अधिकारी कांग्रेस तथा तृणमूल के संयुक्त उम्मीदवार थे. इस बार परिस्थिति पूरी तरह से विपरीत है. 2011 के चुनाव में जो लोग साथ मिलकर चुनाव लड़े थे, वह इस बार अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं एवं जो लोग अलग-अलग चुनाव लड़े थे, इस बार एक होकर चुनाव लड़ रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस यहां अकेले दम पर चुनाव लड़ रही है, जबकि वाम मोरचा तथा कांग्रेस के बीच पूरे राज्य के साथ-साथ इस सीट पर भी गठबंधन हो गया है.

नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख के बाद फालाकाटा सीट पर कुल सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. तृणमूल कांग्रेस की ओर से अमित अधिकारी तथा कांग्रेस एवं वाम मोरचा गठबंधन की ओर से माकपा के क्षीतिश चन्द्र राय चुनाव मैदान में हैं. इसके अलावा भाजपा ने भी नारायण चन्द्र मंडल को मैदान में उतारा है. इन तीनों उम्मीदवारों के अलावा एसयूसीआई की ओर से तारिणी राय, केपीपी युनाइटेड की ओर से परितोष राय तथा आमरा बंगाली की ओर से नरेश चन्द्र बर्मन चुनावी अखाड़े में हैं. इन उम्मीदवारों के अलावा निर्दलीय विष्णुपद राय भी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वर्ष 1977 से लेकर 2006 तक हर बार विधानसभा चुनाव में इस सीट से माकपा की जीत होती रही है. 2011 में तृणमूल कांग्रेस के अनिल अधिकारी ने माकपा से यह सीट छीन ली थी. अनिल अधिकारी इस बार भी तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. 2011 के चुनाव में उन्होंने माकपा के रविन्द्रनाथ बर्मन को करीब आठ हजार मतों से हराया था. अनिल अधिकारी 77 हजार 821 वोट पाने में सफल रहे थे, जबकि माकपा के रविन्द्रनाथ बर्मन को 69 हजार 775 वोट से ही संतोष करना पड़ा था. भाजपा के हेमंत कुमार राय 9848 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे. फालाकाटा विधानसभा का गठन फालाकाटा ब्लॉक के साथ-साथ पूर्व कंठालबाड़ी ग्राम पंचायत को लेकर किया गया है.

फालाकाटा सीट अलीपुरद्वार लोकसभा सीट के अधीन है. जहां तक चुनावी मुद्दा का सवाल है, तो इस बार के चुनाव में स्थानीय मुद्दा पूरी तरह से गौण है. मुख्य रूप से तृणमूल बनाम विरोधियों के बीच मुकाबला है. स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मुख्य मुकाबला तृणमूल तथा गठबंधन उम्मीदवार के बीच ही होने की संभावना है. तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार अनिल अधिकारी जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. उन्होंने अपनी जीत का दावा किया है.

उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किये गये विकास कार्यों को देखकर ही आम मतदाता मतदान करेंगे. दूसरी ओर माकपा उम्मीदवार क्षीतिश चन्द्र राय ने तृणमूल सरकार पर घोटाले का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि सारधा तथा नारद स्टिंग कांड के बाद स्पष्ट है कि तृणमूल के नेता और मंत्री घोटाले में लिप्त हैं. उन्होंने भी अपनी जीत का दावा किया है.

चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार
तारिणी राय-एसयूसीआई
नारायणचन्द्र मंडल- भाजपा
विष्णुपद राय- निर्दलीय
अनिल अधिकारी-तृणमूल कांग्रेस
क्षीतिश चन्द्र राय- माकपा
परितोष चन्द्र राय-केपीपी-यू
नरेश चन्द्र बर्मन-आमरा बंगाली
2011 का चुनाव परिणाम
अनिल अधिकारी-तृणमूल-77 हजार 821 वोट
रविन्द्रनाथ बर्मन-माकपा- 69 हजार 775 वोट
हेमंत कुमार राय-भाजपा-9 हजार 848 वोट
परितोष चन्द्र राय-निर्दलीय-3691 वोट
अशोक कुमार रायवीर-एसजेपी-2891 वोट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें