21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस बार ममता का गुणगान कर रहे हैं ताजमुल हुसैन

मालदा. ताजमुल हुसैन कभी वाम मोरचा तथा फारवार्ड ब्लॉक का गुणगान करते थे, लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में वह तृणमूल सुप्रीमो तथा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का गुणगान कर रहे हैं. कारण ये है कि इस बार विधानसभा चुनाव में हरिश्चन्द्रपुर सीट से वह तृणमूल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. […]

मालदा. ताजमुल हुसैन कभी वाम मोरचा तथा फारवार्ड ब्लॉक का गुणगान करते थे, लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में वह तृणमूल सुप्रीमो तथा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का गुणगान कर रहे हैं. कारण ये है कि इस बार विधानसभा चुनाव में हरिश्चन्द्रपुर सीट से वह तृणमूल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. विधानसभा चुनाव के घोषणा के कुछ महीने पहले ही वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे. उन्होंने कहा था कि फारवार्ड ब्लॉक ने उन्हें उचित सम्मान नहीं दिया. हालांकि वह हरिश्चन्द्रपुर से फारवार्ड ब्लॉक के दो बार विधायक रह चुके हैं.

तीसरी बार विधानसभा पहुंचने के लिए वह तृणमूल के टिकट पर अपना किस्मत आजमा रहे हैं. ताजमुल हुसैन का कहना है कि पार्टी ने कभी भी उन्हें उचित सम्मान नहीं दिया. ममता बनर्जी जिस प्रकार से विकास का काम कर रही हैं उससे प्रभावित होकर ही वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं. पार्टी ने उन्हें योग्य सम्मान देते हुए चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया है. यहां उल्लेखनीय है कि हरिश्चन्द्रपुर में इस बार गठबंधन नहीं हुआ है.

यहां कांग्रेस तथा वाम मोरचा के उम्मीदवार अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस के टिकट पर जहां मुश्ताक आलम मैदान में हैं, वहीं फारवार्ड ब्लॉक के उम्मीदवार रफीकुल इस्लाम हैं. बीजेपी की ओर से सैवाल केडिया चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर चौतरफा मुकाबले की संभावना है. फिलहाल तृणमूल उम्मीदवार ताजमुल हुसैन चुनाव प्रचार के मामले में सबसे आगे हैं. उनके समर्थन में जोरदार प्रचार चल रहा है. श्री हुसैन का कहना है कि विधायक रहते उन्होंने इलाके के लिए काफी कुछ किया है. इसी वजह से जनसमर्थन उनके साथ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें