18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटाये गये मालदा के एसपी

सिलीगुड़ी. विधानसभा चुनाव से पहले पूरे राज्य के साथ-साथ उत्तर बंगाल के भी कई वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर चुनाव आयोग की गाज गिरी है. कई अधिकारियों को जहां पूरी तरह से चुनाव के काम से अलग कर दिया है. वहीं, कई अधिकारी इधर से उधर भेजे गये हैं. चुनाव आयोग सूत्रों से मिली […]

सिलीगुड़ी. विधानसभा चुनाव से पहले पूरे राज्य के साथ-साथ उत्तर बंगाल के भी कई वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर चुनाव आयोग की गाज गिरी है. कई अधिकारियों को जहां पूरी तरह से चुनाव के काम से अलग कर दिया है. वहीं, कई अधिकारी इधर से उधर भेजे गये हैं.

चुनाव आयोग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन अधिकारियों के काम-काज से चुनाव आयुक्त संतुष्ट नहीं थे. इस वजह से इन्हें हटा दिया गया है. अधिकारियों की सबसे अधिक फेरबदल उत्तर बंगाल के मालदा व उत्तर दिनाजपुर जिले में हुई है. दक्षिण दिनाजपुर जिले के एसपी को भी हटा दिया गया है. केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को तबादले की जो चिट्ठी भेजी है, उसमें दक्षिण दिनाजपुर व मालदा के एसपी का भी नाम है. दक्षिण दिनाजपुर जिले के एसपी अर्नब घोष हटा दिये गये हैं. उनके स्थान पर राशिद मुनीर खान को दक्षिण दिनाजपुर जिले का नया एसपी बनाया गया है. वहीं, मालदा जिले के एसपी प्रसून बनर्जी को भी चुनाव आयोग के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा है. उन्हें चुनावी ड्यूटी से फिलहाल पूरी तरह से अलग रखा गया है.

उनके स्थान पर वकार राजा मालदा के नये एसपी होंगे. उत्तर दिनाजपुर जिले में इटाहार की बीडीओ पेमाचुकी को भी हटा दिया गया है. इनकी नियुक्ति अभी कहीं नहीं की गयी है. उनकी नियुक्ति का फैसला चुनाव आयोग द्वारा गठित तीन अधिकारियों की कमेटी करेगी. चुनाव आयोग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज थाने के आइसी गौतम चक्रवर्ती को भी उनके पद से हटा दिया गया है. चुनाव आयोग ने अभी उन्हें रिजर्व में रखा है. उन्हें चुनाव काम में लगाये जाने पर फैसला बाद में लिया जायेगा. इसी तरह से उत्तर दिनाजपुर जिले के इटाहार थाने के ओसी नीम छीरिंग भुटिया व मालदा जिले के गाजोल थाने के ओसी राजू खांडेकर भी हटा दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें