21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ीः गल्ला मंडी में श्रमिक की मौत पर हंगामा

सिलीगुड़ी. उत्तर बंगाल की सबसे बड़ी गल्ला मंडी सिलीगुड़ी के नयाबाजार इलाके में एक श्रमिक की अचानक मौत हो जाने पर गुरूवार को दिनभर हंगामा हुआ. मुआवजे की मांग पर जहां श्रमिक पक्ष अड़े हुए थे औैर पूरे दिन कोई कामकाज नहीं किया. वहीं, बेवजह के मुआवजे की मांग का आरोप लगाकर मालिक पक्ष भी […]

सिलीगुड़ी. उत्तर बंगाल की सबसे बड़ी गल्ला मंडी सिलीगुड़ी के नयाबाजार इलाके में एक श्रमिक की अचानक मौत हो जाने पर गुरूवार को दिनभर हंगामा हुआ. मुआवजे की मांग पर जहां श्रमिक पक्ष अड़े हुए थे औैर पूरे दिन कोई कामकाज नहीं किया. वहीं, बेवजह के मुआवजे की मांग का आरोप लगाकर मालिक पक्ष भी एकजुट हो गये और गद्दी, दुकान-प्रतिष्ठानों में सटर गिराकर विरोध जताया.

मुआवजे को लेकर श्रमिक व मालिक पक्षों के बीच बात न बनने पर मुद्दा शाम को सिलीगुड़ी थाने तक पहुंच गया. जहां मृत श्रमिक के परिजनों को इंसाफ दिलाने के लिए श्रमिकों ने थाने का घेराव किया और जमकर नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन किया. इंस्पेक्टर देवाशीष बोस ने मामले की गंभीरता देख हस्तक्षेप किया और दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने के लिए थाने में ही मीटिंग की. इस मीटिंग में श्रमिक पक्ष की ओर से कई मजदूर संघ, यूनियन की ओर से स्थानीय नेता एवं मालिक पक्ष की ओर से सिलीगुड़ी मर्चेंट्स एसोसिएशन एवं मोहन लाल राम कुमार गल्ला गद्दी के मालिक व कई प्रतिनिधि मौजूद थे. खबर लिखे जाने तक थाना परिसर में मीटिंग एवं घेराव प्रदर्शन जारी था. इसी वजह से श्रमिक नेताओं एवं मालिक पक्षों के प्रतिनिधियों से संपर्क करने की काफी कोशिश की गयी, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.

सिलीगुड़ी मर्चेंट्स एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष सीताराम डालमिया का कहना है कि श्रमिक की मौत को बेवजह तूल दिया जा रहा है. उसकी मौत माल खाली करने के बाद अचानक हार्ट अटैक से हुई है. इसका खामियाजा मालिक पक्ष क्यों भरें.

बेवजह मुआवजे की मांग पूरी तरह मालिक पक्ष पर जुल्म है. वहीं, इसी मुद्दे पर माकपा, तृणमूल के ट्रेड यूनियनों के नेताओं से भी संपर्क करने की काफी कोशिश की गयी, लेकिन संपर्क नहीं हो सका. विदित हो कि बीती देर शाम को नयाबाजार के डॉ कालीनाथ रोड स्थित गल्ला माल की एक गद्दी मोहनलाल राम कुमार के गोदाम में माल लोडिंग-अनलोडिंग करने के बाद एक श्रमिक की अचानक तबीयत काफी बिगड़ गयी. उसे हाथोंहाथ सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने हार्ट अटैक से उसकी मौत होने की पुष्टि की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें