23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी सीट से ही लड़ेंगे शंकर मालाकार, पहली सूची में दीपा दासमुंशी का नाम नहीं

सिलीगुड़ी़ : विधानसभा चुनाव में माकपा के साथ सीटों का समझौता हो जाने के बाद कांग्र्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी़ पहली सूची के अनुसार उत्तर बंगाल के 12 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे़ तमाम अनुमानो के अनुसार ही दार्जिलिंग जिले के अधीन माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी सीट से वर्तमान विधायक तथा […]

सिलीगुड़ी़ : विधानसभा चुनाव में माकपा के साथ सीटों का समझौता हो जाने के बाद कांग्र्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी़ पहली सूची के अनुसार उत्तर बंगाल के 12 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे़ तमाम अनुमानो के अनुसार ही दार्जिलिंग जिले के अधीन माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी सीट से वर्तमान विधायक तथा जिला समतल कांग्रेस अध्यक्ष शंकर मालाकार को टिकट दिया गया है़ इस सीट पर उनका मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के अमर सिन्हा के साथ होगा़ भाजपा ने अभी भी इस सीट पर से अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है़ कांग्रेस ने जो पहली सूची जारी की है उसमें रायगंज की पूर्व सांसद दीपा दासमुंशी का नाम नहीं है़ दीपा दासमुंशी पहले ही उत्तर दिनाजपुर जिले के ग्वालपोखर से चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा जता चुकी हैं.

इस सीट से किसी और को उम्मीदवार बनाया गया है़ कांग्रेस के सोशल मीडिय सेल के अध्यक्ष संपा दास ने बताया है कि कुल 88 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी और उनमें से सिर्फ 42 सीटों पर ही अभी उम्मीदवारों की घोषणा की गयी है़ अन्य सीटों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची बुधवार को ही देर शाम दिल्ली में जारी की जायेगी़ बहरहाल जहां तक दीपा दासमुंशी का सवाल है तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी उन्हें तृणमूल सुप्रीमो तथा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ उतारने का प्रस्ताव पार्टी आलाकमान को दे चुके हैं. माना जा रहा है कि इसी वजह से दीपा दासमुंशी का नाम पहली सूची में है़ ग्वालपोखर से मौलान अफजल हुसैन को टिकट दिया गया है़ कांग्रेस ने अपने सभी वर्तमान विधायकों को टिकट दिया है़ जहां तक उत्तर दिनाजपुर जिले की बात है तो यहां के कालियागंज और और रायगंज के वर्तमान विधायकों को पार्टी ने फिर से टिकट दिया है़ कालियागंज से प्रमथनाथ राय तथा रायगंज से मोहित सेनगुप्ता चुनाव लड़ेंगे़ उत्तर दिनाजपुर के नौ सीटों में से तीन सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की घोषणा की है़ इस जिले में तीसरे चरण में यानि 17 अप्रैल को मतदान होना है़


पार्टी ने जो सूची जारी की है उसके अनुसार अबतक किसी भी सीट पर सहयोगी वाम मोरचा के साथ दोस्ताना मुकाबला नहीं होगा़ जहां से वाम मोरचा ने अपना उम्मीदवार उतारा है वहां से किसी भी सीट पर पार्टी ने उम्मीदवार नहीं दिया है़ ऐसी उम्मीद जाहिर की जा रही थी कि कुछ सीटों पर बात नहीं बनने से दोनों ही दलों के बीच दोस्ताना मुकाबला हो सकता है़ उत्तर बंगाल के सात जिलों में ही अभी कुछ सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गयी है़ दक्षिण दिनाजपुर जिले से उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुयी है़ कूचबिहार के सिताइ सीट से उम्मीदवार उतारा गया है़ इस जिले में कुल नौ सीटें हैं. इनमें से माथाभांगा तथा शितलकुची से वाम मोरचा ने उम्मीदवार दिया है‍. एक सीट पर कांग्रेस ने उम्मीदवार उतारा़ अभी भी इस जिले में छह सीटों पर उम्मीदवारों का फैसला होना बाकी है़ सिताइ सीट से जगदीश राय तृणमूल कांग्रेस की ओर से लड़ रहे हैं. अलीपुरद्वार जिले के पांच सीटों में से कांग्रेस ने अभी सिर्फ अलीपुरद्वार से ही उम्मीदवार दिया है़ यहां से विश्वरंजन सरकार चुनाव लड़ रहे हैं.उनका मुकाबला तृणमूल के सौरभ चक्रवर्ती से होगा़ वाम मोरचा ने इस जिले में एक भी उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारा है़ यहां सीटों के बंटवारे को लेकर पेंच फंसा है़ माना जा रहा कि दोनों ही ओर से आपसी विचार विमर्श चल रहा है़ जहां तक जलपाईगुड़ी जिले का सवाल है तो जिले के सात विधानसभा सीटों में से दो विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवार की घोषणा की है़ जलपाईगुड़ी से सुख बिलास वर्मा तथा नागराकाटा से जोसेफ मुंडा को टिकट दिया गया है़ दोनों ही कांग्रेस के सिटिंग विधायक हैं.

जलपाईगुड़ी में सुख बिलास वर्मा का मुकाबला तृणमूल के धरित्री मोहन राय से होगा़ वहीं नागराकाटा में जोसेफ मुंडा का मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के सुकरा मुंडा से होगा़ भाजपा की सूची अभी जारी नहीं हुयी है‍. इस जिले में धूपगुड़ी और डाबग्राम-फूलबाड़ी सीट पर वाम मोरचा के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. कहा जा सकता है कि जिले में अभी भी तीन विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस तथा वामो में पेंच फंसा हुआ है़ मयनागुड़ी,राजगंज तथा माल सीट से गठबंधन उम्मीदवारों की घोषणा अभी बाकी है़ दार्जिलिंग जिले में फांसीदेवा सीट से कांग्रेस ने एक बार फिर से सुनिल तिरकी को टिकट दिया है़ श्री तिकरी भी सिटिंग एमएलए हैं. उनका मुकाबला तृणमूल के कारलोस लाकरा के साथ होगा़ जिले के सभी छह सीटों पर गठबंधन की स्थिति साफ हो गयी है़ सिलीगुड़ी से माकपा के अशोक भट्टाचार्य चुनाव लड़ रहे हैं,जबकि फांसीदेवा और नक्सलबाड़ी सीट कांग्रेस के खाते में है़ पहाड़ की तीनों विधानसभा सीटों पर वाम मोरचा ने गोजमुमो का समर्थन किया है़ कांग्रेस के भी इसी दिशा में जाने की संभावना है़ .

मालदा जिले की 12 विधानसभा सीटों में से सात सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है़ चांचल से आसिफ महबूब,रतुआ से समर मुखर्जी,मालदा से भुपेंद्र नाथ हलदार,मोथाबाड़ी से सबीना यास्मिन,सुजापुर से इशा खान चौधरी तथा वैष्णवनगर से अजीजुल हक को कांग्रेस ने टिकट दिया है़ जिले के हबिबपुर सीट से वाम मोरचा ने पहले ही खगेन मुर्मु को मैदान में उतार दिया है़ इस जिले में और भी चार सीटों पर गठबंधन को उम्मीदवार तय करना है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें