21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत भारतनगर शिवराम चक्रवर्ती सरणी इलाके में अपनी पत्नी को जान से मारने का आरोप पति पर लगा है. थाने में प्राथमिकी दायर होने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका का नाम नमिता विश्वास(22) है. गैस सिलिंडर से गैस लीक […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत भारतनगर शिवराम चक्रवर्ती सरणी इलाके में अपनी पत्नी को जान से मारने का आरोप पति पर लगा है. थाने में प्राथमिकी दायर होने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका का नाम नमिता विश्वास(22) है. गैस सिलिंडर से गैस लीक होने की वजह से घर में आग गयी थी़ इसी आग में नमिता काफी झुलस गयी थी. बाद में उसकी मौत हो गयी़ शुरू में यह हादसा प्रतीत हुआ था़ थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है़

मृतका की मौसी शांति महंत का आरोप है कि पति समीर विश्वास(45) ने नमिता की हत्या की है. यह एक हादसा नहीं बल्कि हत्या है. मृतका के परिजनों की ओर से थाने में समीर विश्वास पर हत्या का आरोप लगाते हुये प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद सिलीगुड़ी थाना की पुलिस ने समीर को गिरफ्तार कर लिया है.

दस महीने पहले ही समीर की शादी नमिता से हुयी थी. नमिता के साथ समीर की यह दूसरी शादी थी. समीर की पहली पत्नी की मौत कुछ वर्ष पहले ही हुयी. पहली पत्नी से समीर को एक बेटी व एक नौ वर्ष का बेटा है. समीर की बेटी की शादी हो चुकी है. समीर पेशे से एक बिजली मिस्त्री है़ नमिता पढ़ी लिखी महिला थी. जानकारी के मुताबिक नमिता का मायका असम के कोकराझार में है. कुछ दिन पहले ही नमिता को कोकराझार में किसी सरकारी पद पर नौकरी मिली थी,लेकिन वह नौकरी ज्वाइन करने नहीं गयी थी. मृत नमिता की मौसी शांती महंत ने बताया कि मंगलवार की सुबह समीर ने बताया कि नमिता की हालत काफी खराब है़ उसके नाक से खून बह रहा है. इसके कुछ देर बाद ही आग लगने की खबर मिली. शांति ने आरोप लगाते हुये कहा कि समीर गैस खोलकर नमिता को बेहोशी की हालत में छोड़कर बाहर निकल गया ताकि उसकी मौत हो जाये. उन्होंने कहा कि दोनों के बीच कुछ दिन पहले ही मारपीट हुयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें