Advertisement
आइएमए ने किया हेल्दी बेबी शो का आयोजन
चाय बागान के बच्चों पर रहेगी विशेष निगाहें अपुष्टि के कारणों की होगी जांच जलपाईगुड़ी : पिछले कुछ महीने में डुवार्स के चाय बागानों में भूख व चिकित्सा नहीं होने की वजह से कइ चाय श्रमिकों की मौतें हुयी है़ इस सच्चाइ को नहीं मानते हुउ भी बच्चों में अपुष्टि की जानकारी प्राप्त करेन के […]
चाय बागान के बच्चों पर रहेगी विशेष निगाहें
अपुष्टि के कारणों की होगी जांच
जलपाईगुड़ी : पिछले कुछ महीने में डुवार्स के चाय बागानों में भूख व चिकित्सा नहीं होने की वजह से कइ चाय श्रमिकों की मौतें हुयी है़ इस सच्चाइ को नहीं मानते हुउ भी बच्चों में अपुष्टि की जानकारी प्राप्त करेन के लिए डॉक्टरों के संगठन आइएमए की ओर से हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया जा रहा है.
इस प्रतियोगिता में चाय बागानों के शिशु की शारीरिक अवस्था जानने के लिये कइ कार्यक्रमों का आयोजन होगा. जलपाईगुड़ी जिले में प्रसव के दैरान बागान के महिलाओं की ही अधिक मौत हुयी है़
मौत का कारण एनीमिया, आयोडिन की कमी आदि बताया गया है. जिसकी वजह से शिशुओं में भी विभिन्न प्रकार के रोग हो रहे हैं. आंकड़ों पर गौर किया जाये तो प्रति एक हजार गर्भवती महिलाओं में जलपाईगुड़ी जिले में 152 महिलाओं की मौत प्रसव के दौरान हो रही है, जिसमें में से अधिकांश ही चाय बागान की श्रमिक महिलाएं हैं.
आज एक पत्रकार सम्मेलन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से मेगा हेल्दी बेबी शो करने की घोषणा की गयी. पत्रकार सम्मेलन में उपस्थित संगठन के सचिव डा. सुशांत राय ने बताया कि 27 मार्च को कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में एक दिन से लेकर तीन वर्ष तक के शिशु भाग ले सकते हैं. प्रतियोगिता में शिशुओं को दो वर्गों में बांटा गया है. प्रथम वर्ग में एक दिन से लेकर एक वर्ष तक के बच्चे एवंदूसरे वर्ग में एक वर्ष से अधिक व तीन वर्ष की आयु वाले शिशुओं को रखा गया है.
प्रतियोगिता में पांच शिशु रोग विशेषज्ञों बुलाया गया है,जो बच्चों की शारीरिक जांच के बाद विजेता की घोषणा करेंगे.चिकित्सकों की सहायता के लिये 20 नर्स भी होंगी. इस प्रतियोगिता में कुल तीन सौ बच्चों के शामिल होने की उम्मीद जतायी जा रही है. इस कार्यक्रम के माध्यम से यह पता चल सकेगा कि जिले में अपुष्टि को लेकर कितनी माताएं सचेत हैं. इसके अलावा माताओं के लिये एक सेमिनार का भी आयोजन किया गया है. इस सेमिनार में माताओं को अपने शिशुओं की समुचित विकास की जानकारी दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement