इस मौके पर वाम छात्र संगठनों ने कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी का विरोध किया और कहा कि जेएनयू जैसे प्रतिष्ठित संस्थान की छवि को धूमिल की जा रही है. कन्हैया कुमार को जिस आरोप में गिरफ्तार किया गया है, वह बेबुनियाद है. इस रैली में एसएफआइ, सीपीआइ, फारवर्ड ब्लॉक सहित अन्य घटक दलों के छात्र संगठनों ने हिस्सा लिया. जुलूस में युवा लीग के प्रदेश महासचिव अब्दुर रउफ, कोलकाता जिला के महासचिव सुदीप बनर्जी, बड़ाबाजार युवा लीग के सचिव श्रीकांत सोनकर, रवि सोनकर, संजय मालाकार, पिंटू राय, दीवाकर विश्वास व छात्र ब्लॉक के ऋषिकेश राय, मयंक शर्मा, सैकत सरकार, शुभ दत्त गुप्ता व अन्य शामिल थे.
Advertisement
जेएनयू मामला: कहीं वामपंथियों का जुलूस तो कहीं विरोध में भाजपा की रैली, महानगर में जगह-जगह प्रदर्शन
कोलकाता. जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी के खिलाफ बुधवार को वाम मोरचा समर्थित घटक दलों के छात्र संगठनों की ओर से रैली निकाली गयी. बुधवार को कॉलेज स्क्वाॅयर से धर्मतल्ला तक यह रैली निकाली गयी और उसके बाद सभी संगठनों ने मिल कर लगभग 15 मिनट तक पथावरोध भी किया. इस मौके […]
कोलकाता. जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी के खिलाफ बुधवार को वाम मोरचा समर्थित घटक दलों के छात्र संगठनों की ओर से रैली निकाली गयी. बुधवार को कॉलेज स्क्वाॅयर से धर्मतल्ला तक यह रैली निकाली गयी और उसके बाद सभी संगठनों ने मिल कर लगभग 15 मिनट तक पथावरोध भी किया.
भाजपा ने किया पुतला दहन
कोलकाता. दिल्ली में जवाहरलाल नेहरु और फिर कोलकाता में यादवपुर विश्वविद्यालय में देश विरोधी नारे और ममता बनर्जी सरकार द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं किये जाने के विरोध में बुधवार को भाजपा कोलकाता उत्तर-पश्चिम जिला और युवा मोरचा की ओर से भाजपा के प्रदेश कार्यालय से जोड़ाबागान मोड़ तक रैली निकाली गयी. इस दौरान रैली के समापन स्थल मालापाड़ा मोड़ पर भाजपा द्वारा दस मुखौटेवाले रावण का दहन किया गया. रावण के दसमुखों में कांग्रेस और वामपंथी नेताओं के मुखौटों का इस्तेमाल किया गया था. जुलूस में भाजपा कार्यकर्ता कोलकाता यादवपुर विश्वविद्यालय के देशद्रोहियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. रैली में युवा मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष तुषार कांति घोष, भाजपा कोलकाता उत्तर-पश्चिम के अध्यक्ष दिनेश पांडे, जिला महामंत्री राजेश राय, आशीष जैन, पूर्णिमा कोठारी, पूर्व जिला अध्यक्ष किशन झंवर, अमिताभ राय, कृषानु मित्रा, कुशल पांडे और सतीश सिंह मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement