वे जिस भाषा में समझेंगे हम उन्हें उसी भाषा में देशभक्ति का पाठ पढ़ायेंगे. राज्य की जनता ऐसे लोगों को धुनाई करें. उन्होंने जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया और उसके एक साथी को पीटने की घटना का समर्थन करते हुए कहा कि देशद्रोही छात्र को यदि भाजपा के विधायक ने लात से समझाया तो यह जायज था. उन्होंने विधायक ओमप्रकाश शर्मा को उनके कार्य के लिए सम्मानित करने का भी आग्रह किया. श्री सिन्हा ने राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मांग की कि यादवपुर विश्वविद्यालय में देशद्रोह का नारा लगानेवाले छात्रों और शिक्षकों को तुरंत गिरफ्तार किया जाये. यादवपुर की घटना के विरोध में 18,19 और 20 फरवरी को राज्यभर में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. गोलपार्क से यादवपुर विश्वविद्यालय तक एक विरोध रैली का आयोजन 18 फरवरी को होगा.
Advertisement
देशद्रोहियों की जनता करेगी धुनाई : राहुल सिन्हा
कोलकाता. पिछले दिनों इसी यादवपुर विश्वविद्यालय में जब एक छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में जब विद्यार्थी विरोध किये तो राज्य सरकार उनका दमन पुलिस की लाठियों से की, लेकिन आज जब इसी विश्वविद्यालय में देशविरोधी नारे लग रहे थे, तो सरकार हाथ-पर-हाथ धरे बैठी रही. उक्त बातें भारती जनता पार्टी के पूर्व […]
कोलकाता. पिछले दिनों इसी यादवपुर विश्वविद्यालय में जब एक छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में जब विद्यार्थी विरोध किये तो राज्य सरकार उनका दमन पुलिस की लाठियों से की, लेकिन आज जब इसी विश्वविद्यालय में देशविरोधी नारे लग रहे थे, तो सरकार हाथ-पर-हाथ धरे बैठी रही. उक्त बातें भारती जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहीं. बुधवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देशद्रोही यह जान लें कि भाजपा कार्यकर्ता चुप नहीं बैठनेवाले हैं.
राहुल गांधी को आडे हाथों लेते हुए कहा कि राहुल गांधी का खून आधा भारतीय और आधा विदेशी है. यही कारण है कि उन्हें देशभक्तों से ज्यादा देशद्रोही पसंद आते हैं. श्री सिन्हा ने कहा कि यदि आज महात्मा गांधी जीवित होते तो राहुल गांधी के इस करतूत पर उनके परिवार से गांधी की पदवी को वापस ले लेते. उन्होंने कहा कि माकपा का इतिहास रहा है कि वे देश का खाते हैं और विदेश का गाते हैं.
राज्यपाल से मिलेंगे राहुल
दिल्ली के जेएनयू में देश विरोधी नारे और उसके बाद यादवपुर विश्वविद्यालय में भी छात्रों का प्रदर्शन व भारत विरोधी नारे जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने संबंधी मांग को लेकर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा गुरुवार को राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से मुलाकात कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement